Move to Jagran APP

Ind Aus 3rd Test Pitch Report: टॉस जीतकर टीमें लेना चाहेगी ये फैसला, जानें पिच और मौसम से जुड़ी जानकारी यहां

India vs Australia Holkar Stadium Pitch Report। 1 मार्च को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 28 Feb 2023 05:49 PM (IST)
Hero Image
Ind vs Aus Test Pitch and Weather Report
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS 3rd Test Pitch and Weather Report। 1 मार्च को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

मौजूदा बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त पर है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने नागपुर में एक पारी और 132 रन से जीत दर्ज की। फिर नई दिल्‍ली में खेले गए दूसरे टेस्‍ट को भारत ने 6 विकेट से जीता। भारतीय टीम की नजरें सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल करने पर होगी, वहीं स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जोरदार वापसी की कोशिश करेगी। ऐसे में तीसरे टेस्च मैच से पहले जानते है मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।

IND vs AUS 3rd Test: बल्लेबाज या गेंदबाज? इंदौर पिच पर किसे होगा फायदा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। स्पिनर्स के लिए भी यह पिच काफी मददगार साबित हुई है। पहली बार साल 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के इस स्टेडियम में टेस्‍ट खेला गया था, उस समय टीम इंडिया ने 320 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली का दोहरा शतक शामिल था।

वहीं आर अश्विन ने कुल 13 विकेट झटके थे। इसके बाद साल 2019 में भी भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 130 रनों से जीत मिली थी। उस मुकाबले में मयंक अग्रवाल के बल्ले से दोहरा शतक निकला था। ऐसे में इन सब को देखकर यह माना जा रहा है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने से टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती है।

IND vs AUS 3rd Test: जानें अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

इंदौर में अगले पांच दिन मौसम सामान्य रहने वाला है। पहले दिन यानी 1 मार्च को उच्चतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दिन बारिश होने की आशंका 10 प्रतिशत है।

दूसरे दिन के खेल में उच्चतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत ही रहेंगी।

तीसरे दिन यानी 3 मार्च को उच्चतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। चौथे दिन और पांचवे दिन उच्चतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि बारिश होने के कोई आसार नहीं है। इसका मतलब मैच में किसी तरह की रूकावट नहीं देखने को मिलेगी।