Move to Jagran APP

Ind vs Aus Test: 5 लीजेंड्स जिनकी कप्तानी में Team India ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर गाड़ा जीत का झंडा- PHOTOS

IND vs AUS पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को विशाल जीत मिली। बुमराह की कप्तानी में पर्थ में 16 साल बाद भारत ने टेस्ट मैच जीता। इससे पहले साल 2008 में अनिंल कुंबले की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में जानते हैं उन कप्तानों के नाम जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:06 PM (IST)
Hero Image
Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच में महाजीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Top Indian Captains to Win Test on Australian Soil: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को विशाल जीत मिली। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके बाद कंगारू टीम पहली पारी में 104 रन पर ढेर हो गई और दूसरी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली की तूफानी पारियों के दम पर 487 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में 354 रनों का पीछा करते हुए चौथे दिन कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई।

इस तरह बुमराह की कप्तानी में पर्थ में 16 साल बाद भारत ने टेस्ट मैच जीता। इससे पहले साल 2008 में अनिंल कुंबले की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में आपको बताते हैं उन कप्तानों के नाम, जिनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीत का झड़ा गाढ़ा।

Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच में महाजीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान

1. बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi)

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम ने लेट बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में सबसे पहले टेस्ट मैच जीता था। बिशन सिंह बेदी एकमात्र ऐसे कप्तान रहे, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दो टेस्ट मैच में जीत हासिल की। हालांकि, वह टेस्ट सीरीज में भारत को जीत नहीं मिल सकी थी। यह 1977-78 का भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा। उस मैच में भारत ने 222 रन से जीत हासिल की।

2. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)

साल 1979 से 1981 के दौरान सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी मुश्किल दौरे का सामना किया। तीन मैचों में कप्तानी करते हुए सुनील गावस्कर को एक में जीत, एक में हार और एक ड्रॉ का सामना करना पड़ा। सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारत ने 1981 में यादगार जीत हासिल की थी।

1985-86 तीन मैचों की सीरीज 0-0 से ड्रॉ रही, जिसमें सुनील गावस्कर ने सीरीज में सबसे ज्यादा (352) रन बनाए थे। भारत का न्यूनतम स्कोर 445 रन था। ग्रेग चैपल, रॉड मार्श, डेनिस लिली और जैफ थॉमसन के रिटायरमेंट के बाद कंगारू टीम कोई चुनौती पेश करने में असफल रही थी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'विराट कोहली को जरूरत नहीं', ऐतिहासिक जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने ये क्या कह दिया

3. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

साल 2003 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, जब ,सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड टेस्ट में 4 विकेट से मात दी थी। इस मैच में राहुल द्रविड़ प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुने गए। राहुल के बल्ले से 233 रन की पारी निकली थी। उनके अलावा वीवीएस लक्ष्म ने 148 रन बनाए थे।

4. अनिल कुंबले (Anil Kumble)

साल 2008 भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, जब अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम ने 72 रन से टेस्ट मैच जीता था। उस मैच में टीम इंडिया की तरफ से इरफान पठान प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुने गए थे।

5. विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय है, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में भारत ने टेस्ट सीरीज जीती। यह 2018-19 वाला भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा। एडिलेड में साल 2018 में खेले गए उस टेस्ट मैच में भारत ने कंगारू टीम को 31 रन से मात दी थी। उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड चेतेश्वर पुजारा बने थे।

6. अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2020 में खेली गई टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से मात दी थी। राहणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर जीत हासिल की थी।

7. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

साल 2024 में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम को 295 रन से मात दी।