Move to Jagran APP

IND vs AUS Final: खिताबी मुकाबले में औंधे मुंह गिरी रोहित की पलटन, ये पांच खिलाड़ी रहे फाइनल में हार के दोषी

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम की ओर से खिताबी मुकाबले में शुभमन गिल श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी अपना कमाल नहीं दिखा सके। शमी ने अपने 7 ओवर में 47 रन खर्च किए।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:14 PM (IST)
Hero Image
IND vs AUS Final: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एकबार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। 20003 की तरह ही 20 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया पर भारी पड़ी। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रोहित की पलटन को फाइनल में 6 विकेट से हार का स्वाद चखाया।

कप्तान रोहित अपना सबकुछ झोंकने के बावजूद टीम इंडिया के लिए आईसीसी का सूखा नहीं खत्म कर सके। आइए आपको बताते हैं किन पांच खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के चलते टूटा भारतीय टीम का दुनिया जीतने का सपना।

1. नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल खिताबी मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल से भारतीय क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि वह एकबार फिर भारतीय टीम को कप्तान रोहित के साथ मिलकर दमदार शुरुआत देंगे, लेकिन यह युवा सलामी बल्लेबाज महज 4 रन बनाकर चलता बना।

2. श्रेयस अय्यर ने किया निराश

पिछले तीन मैचों में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीतते आ रहे श्रेयस अय्यर भी खिताबी मुकाबले में दिल तोड़ गए। रोहित और गिल के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम को अय्यर से फाइनल में बड़ी पारी की उम्मीद थी, पर वह सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने।

3. सूर्यकुमार ने भी तोड़ा दिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय फैन्स को सूर्यकुमार यादव से धमाकेदार पारी की आस थी। हालांकि, सूर्या पूरे टूर्नामेंट की तरह ही खिताबी मुकाबले में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। सूर्या को महज 18 रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: इन पांच गलतियों की वजह से हाथ से फिसल गया वर्ल्ड कप, फाइनल में ताकत ही बन गई कमजोरी

4. बेरंग दिखे मोहम्मद शमी

6 मैचों में 23 विकेट चटकाकर फाइनल मुकाबले में उतरे मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेरंग नजर आए। शमी ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजकर शुरुआत तो दमदार की, लेकिन इसके बाद कंगारू बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर की जमकर धुनाई की। शमी ने अपने सात ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च किए और उनकी झोली में सिर्फ एक विकेट आया।

5. नहीं चला कुलदीप-जडेजा का जादू

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जोड़ी अपनी घूमती गेंदों का कमाल नहीं दिखा सकी। कुलदीप ने अपने 10 ओवर में 56 रन दिए और उनकी झोली में कोई विकेट नहीं आया। वहीं, जडेजा भी 43 रन देने के बावजूद कोई भी विकेट नहीं चटका सके।