इंदौर टेस्ट जीत के बाद स्टीव स्मिथ के साथ जुड़ रहा अजिंक्य रहाणे का नाम? जानिए आखिर क्या है कहानी
तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॅाफी में की गई कप्तानी को याद किया जा रहा। चलिए जानते हैं कि आखिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को स्टीव स्मिथ की कप्तानी के साथ जोड़ कर क्या संयोग निकाला जा रहा है।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Fri, 03 Mar 2023 05:16 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्टस डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी ने मेहमान टीम ने सीरीज में कमबैक कर ली है। दिलचस्प बात है कि पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की अगुवाई करने वाले पैट कमिंस अपनी बीमार मां को देखने ऑस्ट्रेलिया लौट गए। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ ने संभाली।
स्टीव स्मिथ की अगुवाई में मेहमान टीम की हुई वापसी
तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॅाफी में की गई कप्तानी को याद किया जा रहा। चलिए जानते हैं कि आखिर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को स्टीव स्मिथ की कप्तानी के साथ जोड़ कर क्या संयोग निकाला जा रहा है।दरअसल, साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॅाफी के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया 36 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली भारत लौट गए। दरअसल, वो पिता बनने वाले थे इसलिए, वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वक्त बिताने भारत लौट गए। विराट कोहली के जाने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे ने संभाली। सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद कप्तानी करना अजिंक्य रहाणे के लिए आसान नहीं था।
बतौर कप्तान रहाणे ने खेली शानदार शतकीय पारी
हालांकि, मुश्किल परिस्थितियों में रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान रहाणे ने कप्तानी पारी खेलते हुए एक शानदार शतक जड़ा। इसके बाद रहाणे की कप्तानी में ब्रिसबेन टेस्ट मैच जीतकर मेजबान टीम को 2-1 से हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया।