IND Vs AUS 1st Test: पर्थ में टेस्ट डेब्यू करेंगे हर्षित राणा! नंबर-3 के लिए गिल के रिप्लेसमेंट की खोज लगभग पूरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के पास है। इस बीच पर्थ टेस्ट के लिए शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से लगभग बाहर है। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को नंबर-3 पर मौका मिल सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के पास है।
रोहित की गैरमौजूदगी में कौन टीम की तरफ से ओपनिंग करेगा, इसकी चर्चा सभी कर रहे, लेकिन इस बीच शुभमन गिलने भी भारत की परेशानी बढ़ा दी है। शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान अपना अंगूठा फ्रैक्टर करा बैठे और पहले टेस्ट से वह लगभग बाहर हैं। ऐसे में पर्थ टेस्ट में गिल और रोहित की जगह कौन ओपनिंग करेगा, आइए जानते हैं।
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से गिल हुए बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह?
दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल की चोट के बाद उनके पहला टेस्ट खेलने को लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन इंडिया ए के बैटर देवदत्त पडिक्कल को हाल ही में अचानक ऑस्ट्रेलिया में रोक लिया गया है। इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अगर गिल पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते तो उनकी जगह तीसरे नंबर पर देवदत्त को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिए गए देवदत्त पडिक्कल? इंडिया ए के साथ गए थे दौरे पर; यह बड़ी वजह आई सामने
24 साल के पडिक्कल पिछले 20 दिन से ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने इस दौरान इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से 88 रन, 36 रन और 26 रन की पारियां खेली हैं। वहीं, गिल ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 65 रन निकले थे।