किस्मत ने चली अपनी चाल, बदकिस्मत कप्तानों की लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम; ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं जीत पाए वर्ल्ड कप
रोहित शर्मा ने इस पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत को तेज शुरुआत दी। बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 मैच 597 रन कूट दिए। हालांकि फाइनल रोहित एंड कंपनी का नहीं हो सका। रोहित शर्मा को बदकिस्मती का शिकार होना पड़ा। हालांकि रोहित ऐसे पहले बदकिस्मत खिलाड़ी और कप्तान नहीं हैं जिनके पास वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 08:17 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत सके। सबकुछ अच्छा होने के बाद बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत से ट्रॉफी छीन ली। गलती कहां हुई, यह टीम प्रबंधन के लिए बड़ा सवाल है, लेकिन रोहित शर्मा का नाम बदकिस्मत कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गया।
रोहित शर्मा ने इस पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत को तेज शुरुआत दी। बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 मैच 597 रन कूट दिए। हालांकि, फाइनल रोहित एंड कंपनी का नहीं हो सका। रोहित को बदकिस्मती का शिकार होना पड़ा। हालांकि, रोहित ऐसे पहले बदकिस्मत कप्तान और खिलाड़ी नहीं हैं, जिनके पास वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे दिग्गज कप्तानों के बारे में जिन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती है।
1. ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भी वर्ल्ड की ट्रॉफी उठाने से चूक गए थे। टेस्ट और वनडे में कमाल का रिकॉर्ड रखने वाले लारा अपनी टीम को कभी अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना पाए। अपना आखिरी वर्ल्ड कप उन्होंने 2007 में अपने घर में ही खेला था, लेकिन वहां भी टीम को निराशा मिली थी।2. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली
भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी नाम शामिल है। दोनों महान खिलाड़ी एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं। 1999 वर्ल्ड कप में द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं, सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 2003 का फाइनल भी खेला था।
3. एबी डिविलियर्स
मिस्टर-360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए। एबी डिविलियर्स के नाम वनडे से लेकर टेस्ट और टी20 में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए। साल 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद एबी डिविलियर्स को रोता हुआ भी देखा गया था।यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पैट कमिंस की शादी टीम इंडिया की हार की बनी वजह? MS Dhoni के साथ भी बना था यह संयोग