Move to Jagran APP

किस्मत ने चली अपनी चाल, बदकिस्मत कप्तानों की लिस्ट में शामिल हुआ रोहित का नाम; ये दिग्गज खिलाड़ी नहीं जीत पाए वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा ने इस पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत को तेज शुरुआत दी। बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 मैच 597 रन कूट दिए। हालांकि फाइनल रोहित एंड कंपनी का नहीं हो सका। रोहित शर्मा को बदकिस्मती का शिकार होना पड़ा। हालांकि रोहित ऐसे पहले बदकिस्मत खिलाड़ी और कप्तान नहीं हैं जिनके पास वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं है।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Mon, 20 Nov 2023 08:17 PM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा का नाम बदकिस्मत खिलाड़ियों की लिस्ट में हुआ शामिल।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत सके। सबकुछ अच्छा होने के बाद बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत से ट्रॉफी छीन ली। गलती कहां हुई, यह टीम प्रबंधन के लिए बड़ा सवाल है, लेकिन रोहित शर्मा का नाम बदकिस्मत कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गया।

रोहित शर्मा ने इस पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत को तेज शुरुआत दी। बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 मैच 597 रन कूट दिए। हालांकि, फाइनल रोहित एंड कंपनी का नहीं हो सका। रोहित को बदकिस्मती का शिकार होना पड़ा। हालांकि, रोहित ऐसे पहले बदकिस्मत कप्तान और खिलाड़ी नहीं हैं, जिनके पास वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं है। आइए जानते हैं ऐसे दिग्गज कप्तानों के बारे में जिन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती है।

1. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भी वर्ल्ड की ट्रॉफी उठाने से चूक गए थे। टेस्ट और वनडे में कमाल का रिकॉर्ड रखने वाले लारा अपनी टीम को कभी अपनी कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना पाए। अपना आखिरी वर्ल्ड कप उन्होंने 2007 में अपने घर में ही खेला था, लेकिन वहां भी टीम को निराशा मिली थी।

2. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली

भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी नाम शामिल है। दोनों महान खिलाड़ी एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं। 1999 वर्ल्ड कप में द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं, सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 2003 का फाइनल भी खेला था।

3. एबी डिविलियर्स

मिस्टर-360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए। एबी डिविलियर्स के नाम वनडे से लेकर टेस्ट और टी20 में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए। साल 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद एबी डिविलियर्स को रोता हुआ भी देखा गया था।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: पैट कमिंस की शादी टीम इंडिया की हार की बनी वजह? MS Dhoni के साथ भी बना था यह संयोग

4. कुमार संगकारा

श्रीलंका टीम के महान खिलाड़ियों में से एक कुमार संगकारा भी बदकिस्मत कप्तानों में से एक हैं। संगकारा साल 2007 में टीम का हिस्सा थे। उनके दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी। वहीं, साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के हाथों हार मिली थी। साल 2015 में संगकारा ने चार लगातार शतक जड़े थे, फिर भी टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी थी।

5. विराट कोहली और रोहित शर्मा

साल 2019 में विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और टीम सेमीफाइनल में हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। वहीं, साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का समाना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'एक अरब सपने चकनाचूर...' पाकिस्तानी मीडिया ने उड़ाया भारतीय टीम का मजाक, सोशल मीडिया पर बनाए मीम्स