IND vs AUS Head To Head: कंगारुओं के घर पर शर्मनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आसान नहीं होगी WTC फाइनल की राह
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करने पर होगी। हालांकि हेड टू हेड में कंगारू टीम का पलड़ा भारी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा।
भारतीय टीम की नजर जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है। अगर भारतीय टीम को WTC का फाइनल खेलना है तो हर हाल में इस सीरीज को बड़े अंतर से जीतना होगा।
कंगारू टीम का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में हेड टू हेड के आंकड़े काफी डराने वाले हैं। दोनों टीमों के टेस्ट में आमना-सामना देखें तो कंगारू टीम का पलड़ा कहीं भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 32 टेस्ट जीते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने 45 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 1 मैच टाई और 29 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया में डराने वाले आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शर्मनाक है। कंगारू जमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 52 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ 9 टेस्ट ही जीत सकी है। इसके अलावा टीम इंडिया को 45 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 1 मुकाबला टाई और 29 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।कंगारू जमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड
- कुल मैच: 52 टेस्ट
- भारत ने जीते: 9 टेस्ट
- ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 30 टेस्ट
- टाई: 0 टेस्ट
- ड्रॉ: 13 टेस्ट