Move to Jagran APP

IND vs AUS U19 WC: करारी हार के साथ ही भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, 36 साल का इतिहास पलट गया

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (U19 WC Final 2024) मुकाबले में भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। कंगारू टीम ने साल 2018 में भारत से मिली हार का बदला पूरा किया और अंडर-19 विश्व कप का खिताब चौथी बार जीत लिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 12 Feb 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
IND vs AUS U19 WC: भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, 36 साल में पहली बार हुआ ऐसा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (U19 WC Final 2024) मुकाबले में भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रन से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया। कंगारू टीम ने साल 2018 में भारत से मिली हार का बदला पूरा किया और अंडर-19 विश्व कप का खिताब चौथी बार जीत लिया।

इस मैच (IND vs AUS U19 WC) में भारतीय टीम का पूरा बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 43.1 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हासिल कर लिया।

IND vs AUS U19 WC: भारत के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, 36 साल में पहली बार हुआ ऐसा

दरअसल, अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup 2024) के 36 साल पुराने इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि विश्व कप के किसी एक सीजन में भारतीय सलामी जोड़ी 50 रन की साझेदारी करने में नाकाम रही। आदर्श सिंह और अर्शिन ने सभी मैचों में पारी का आगाज किया। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 3 रन पर ही खो दिया था, जब विडलर ने तीसरे ओवर में अर्शिन को आउट किया। इस वजह से भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी।

फाइनल मैच से पहले आदर्श ने 50 से ज्यादा रनों की दो अहम पारियां खेली थी, जहां बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले स 76 रन निकले थे, वहीं टूर्नामेंट में अर्शिन के नाम एक शतक है, जो यूएसए के खिलाफ उन्होंने बनाया था। दोनों ने व्यक्तिगत स्कोर जरूर बनाया हो, लेकिन दोनों ने साथ मिलकर टीम को वैसी शुरुआत नहीं दे पाए, जिसकी टीम को आस थी।

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy Round-6 : जलज सक्सेना ने झटके 10 विकेट, बडोनी ने जड़ा तूफानी शतक; हरियाणा ने झारंखड पर दर्ज की विशाल जीत

इतना ही नहीं, फाइनल मैच से पहले, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 खिलाड़ी- उदय सहारन, मुशीर खान और सचिन धास रहे थे, लेकिन फाइनल में इन खिलाड़ियों का भी बल्ला नहीं चला।