IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक होगी जंग, वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम देखें यहां
Ind vs Aus ODI Series Full Schedule Date and Time बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से शुरू होना है।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 15 Mar 2023 09:50 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS ODI Series 2023: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से शुरू होना है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम की पहले वनडे में कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे और फिर अगले दो मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा लौट आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई स्टीव स्मिथ करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस ने घर पर ही रुकने का फैसला किया है। पिछले सप्ताह पैट कमिंस की मां का निधन हो गया था। चलिए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीन मैच कहां खेले जाएंगे।
IND vs AUS ODI Series 2023: जानें वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI Series 2023) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में 19 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। टॉस आधे घंटे पहले होगा।
IND vs AUS: रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पहला वनडे मैच
दरअसल, तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही मैदान पर उतरेगी। इस मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। रोहित निजी कारणों के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने पहले ही दे दी थी।IND vs AUS: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
नोट: श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते टीम की स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।