Move to Jagran APP

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड टूटना तय, पर्थ में रचने वाला है इतिहास, वो होगा जो अभी तक नहीं हुआ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इस सीरीज के पहले ही मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड टूटना तय है। पहला मैच पर्थ के नए ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश अपने पुराने फॉर्म को दोहरा एक बार फिर इतिहास रचने पर हैं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 18 Nov 2024 12:04 PM (IST)
Hero Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर पूरी दुनिया भर की नजरें रहेंगी क्योंकि ये सीरीज दुनिया की दो बेहतरीन टीमों के बीच होने वाली सीरीज है। हर किसी को इस सीरीज का इंतजार है और पहले ही मैच से ये साबित हो जाएगा कि फैंस इस मुकाबले के लिए कितना उत्साहित हैं।

सीरीज का पहला मैच पर्थ के नए स्टेडियम ओप्टस में खेला जाना है। इस स्टेडियम में अभी तक छह टेस्ट मैच ही हुए हैं। इस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के मैच में वो होगा जो पहले कभी यहां नहीं हुआ। शुरुआती तीन दिन इस मैच के लिए 85,000 दर्शक स्टेडियम में आएंगे।

यह भी पढ़ें- तीसरे तेज गेंदबाज के लिए होगी प्रसिद्ध, हर्षित में लड़ाई, पहले टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

ओप्टस में टूटेगा रिकॉर्ड

ओप्टस में अभी तक एक टेस्ट मैच में कुल 81,104 दर्शक मैच देखने पहुंचे हैं। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में ये रिकॉर्ड टूटने वाला है। 85,000 दर्शकों के शुरुआती तीन दिन आने की संभावना है। ये बताता है कि इस सीरीज को लेकर फैंस में कितना उत्साह है और सभी इस महा-मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले दो दौरों पर टेस्ट सीरीज में मात दी है। जिससे ये कॉम्पटीशन और रोमांचक हो गया है। इस बार टीम इंडिया हैट्रिक की तलाश में है।

भारत की चिंता बढ़ी

हालांकि, पहले टेस्ट मैच को लेकर टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी पत्नी ऋतिका ने बीते शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया है और रोहित इस समय अपनी पत्नी के साथ ही रहना चाहते हैं। वहीं शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। उनको अभ्यास मैच में स्लिप में कैच लेते हुए चोट लग गई थी। वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं।

यह भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: सौरव गांगुली ने कही पते की बात! बताया- क्‍यों Mohammed Shami को अभी ऑस्‍ट्रेलिया जाना चाहिए?