Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs AUS Pitch Report: बैटर्स मचाएंगे तबाही या गेंदबाजों का होगा राज? जानें किसके हक में होगी डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच

टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपने विजय रथ पर विराजमान है। अब टीम इंडिया का सामना 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होना है। यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं डैरेन सैमी स्टेडियम की पिच पर किसे फायदा मिलेगा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 23 Jun 2024 06:09 PM (IST)
Hero Image
IND vs AUS Pitch Report: बैटर्स मचाएंगे तबाही या गेंदबाजों का होगा राज?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Men's T20 World Cup 2024 के सुपर 8 मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में 24 जून को होना है। भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान टीम से हार का सामना करना पड़ा।

अब रोहित एंड कंपनी की नजरें ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर होगी। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम की पिच पर बैटर्स या बॉलर्स, किसे फायदा मिलता है।

IND vs AUS Pitch Report: कैसा खेलेगी डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम की पिच? (Daren Sammy Stadium T20I Records)

अगर बात करें सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम की पिच की तो यहां बल्लेबाजों को जमकर रनों की बरसात करते हुए देखा जाता है। इस स्टेडियम में कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 11 मैच में जीत हासिल की। बाद में बैटिंग करने वाली टीम को भी 11 मैच में जीत मिली।

इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 157 रन का रहा है। पहली पारी में बैटिंह करते हुए सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडीज (218/5) ने मौजूदा टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। वहीं, दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर भी वेस्टइंडीज ने (205 रन) साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। ऐसे में भारत- ऑस्ट्रेलिया का मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है।

IND vs AUS Weather Report: कैसा रहेगा सेंट लूसिया का मौसम?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच पर काले बादल मंडरा रहे हैं। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, सुबह के समय बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है और तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: AUS vs IND Head To Head: कंगारूओं के लिए जरा भी आसान नहीं होगा भारत को हराना, आप खुद ही देख लीजिए आंकड़े

IND vs AUS: दोनों टीमें इस प्रकार-

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियाई टीम- मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा।