IND vs AUS Final Pitch Report: अहमदाबाद में होगा हाई स्कोरिंग मैच या गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, जानें पिच रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत अपने तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया छठे खिताब पर टकटकी लगाए हुए है। अहमदाबाद में जो टीम टॉस जीतेगी उसे क्या फैसला करना चाहिए। इस पिच से किसे मदद मिलेगी। जानें सबकुछ।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 19 Nov 2023 12:42 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत अपने तीसरे जबकि ऑस्ट्रेलिया छठे खिताब पर टकटकी लगाए हुए है। अहमदाबाद में जो टीम टॉस जीतेगी, उसे क्या फैसला करना चाहिए। इस पिच से किसे मदद मिलेगी। जानें सबकुछ।
कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अहमदाबाद के इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच काली मिट्टी वाली पिच पर होगा, जिस पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। क्रीज पर आंखें जमाने के बाद बल्लेबाज इस मैदान पर काफी रन बटोर सकते हैं। हालांकि, फाइनल में भी यह तय है कि गेंद बल्ले पर थोड़ा फंसकर आएगी और रन बनाना इतना आसान नहीं होगा।
📸📸 Finale ready! ⏳
We're less than 24 hours away from the #CWC23 summit clash 🏟️#TeamIndia | #MenInBlue | #Final | #INDvAUS pic.twitter.com/vpd87iSZfG
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
क्या कहते हैं आंकड़े?
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक कुल 32 मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 17 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 15 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। फाइनल जैसे प्रेशर वाले मैच में कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करना चाहेंगे, जो पिच को देखते हुए यही फैसला भी होगा। इस मैदान पर पहली पारी में एवरेज स्कोर 237 का रहा है, तो दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 207 का है।यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: खिताबी मैच में कप्तान Rohit खेलेंगे 'मास्टर स्ट्रोक', स्टार खिलाड़ी की होगी एंट्री; ऐसी होगी Team India की Playing 11
रोहित खेलेंगे फाइनल में मास्टर स्ट्रोक
वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है। हार्दिक के बाहर होने के बाद रोहित ने हर मुकाबले में सेम ग्यारह खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय कप्तान मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें