Ind vs Aus T20: टी-20 सीरीज में World Cup की हार का हिसाब चुकता करेगा भारत! जानें 5 प्वाइंट्स में कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स यहां
वनडे विश्व कप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया और छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। विश्व कप के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। आइए जानते हैं टी-20 सीरीज से जुड़ी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 20 Nov 2023 03:40 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Aus T20 Series Schedule: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम का तीसरी बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। इस विश्व कप में शानदार शुरुआत के बावजूद फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को गहरा जख्म दिया।
खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराया और छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। विश्व कप के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कब, कहां और कितने बजे से टी-20 सीरीज का आगाज होगा।
IND vs AUS T20 Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत कब से होगी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20 Series) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होगा।IND vs AUS T20 Series: कहां खेली जाएगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी भारत करेगा।
IND vs AUS T20 Series: कितने बजे से खेले जाएंगे टी-20 सीरीज के मुकाबले?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के मुकाबले 7 बजे से खेले जाएंगे।यह भी पढ़ें:World Cup 2023 Playing 11: ICC ने चुनी वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग-11, भारत के स्टार को बनाया कप्तान, तो Pat Cummins को किया नजरअंदाज
IND vs AUS T20 Series: कब-कब खेला जाएगा टी-20 मैच?
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 23 नवंबर को विशाखापत्नम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा टी20 26 को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 1 दिसंबर को नागपुर में खेला जाएगा।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी-20 मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।