Move to Jagran APP

IND vs AUS: शाबाश! Team India... गाबा के बाद तोड़ा आप्टस का घमंड, 16 साल बाद बौनी साबित हुई ऑस्‍ट्रेलिया

IND vs AUS भारतीय टीम ने पर्थ में जिस तरह से आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना वर्चस्व दिखाया शायद ही विगत दो दशकों में किसी टीम ने कंगारुओं को उनके घर पर ऐसा झटका दिया है। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और युवा यशस्वी जायसवाल ने जहां शतक जड़कर फार्म प्राप्त कर ली है।

By Jagran News Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 26 Nov 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
शाबाश! Team India... गाबा के बाद तोड़ा आप्टस का घमंड
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। पर्थ के आप्टस स्टेडियम में भारत ने सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया) में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सोमवार को इतिहास रच दिया।

भारत ने दूसरी पारी में 238 रन पर आस्ट्रेलिया को आलआउट कर 295 रनों से मैच अपने नाम कर लिया और बार्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पिछले दौरे में गाबा में पहली बार आस्ट्रेलिया को हराने वाली भारतीय टीम ने इस बार आप्टस में आस्ट्रेलिया को पहली हार के दर्शन करा दिए।

Team India के लिए विशेष है ये जीत

भारत (Team India) ने अतीत में कुछ ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं, लेकिन इस जीत को भी इस सूची में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि यहां न रोहित थे, न गिल, न जडेजा, न अश्विन और न शमी। दो युवा खिलाड़ियों का पदार्पण और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म से बाहर थे।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया तो गियो... टीम इंडिया ने भेदा पर्थ का किला, 16 साल बाद बुमराह की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास

भारत के लिए इस मैच से पूर्व कुछ भी अच्छा नहीं था। यहां तक कि 12 वर्षों के बाद घर पर न्यूजीलैंड से 0-3 की हार से टीम का मनोबल भी बहुत नीचे थे, पर चार दिनों तक चले इस टेस्ट मैच में बुमराह की अगुआई वाली इस भारतीय टीम ने जो किया है इसे वर्षों तक याद रखा जाएगा।

बुमराह ब्रिगेड ने पर्थ का किला भेदा

दो बार से बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में घर पर मिल रही हार के कारण ही ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के साथ भारत के स्वागत करने की तैयारी की थी, पर उन्हें कहां पता था कि अब तक आप्टस में अजेय रहे कंगारुओं का घमंड यहां टूट जाएगा। पर्थ, एक ऐसा स्थान है जो विश्व के सबसे तेज टेस्ट स्थलों में से एक है। 2018 में भारत ने सीरीज जीती जरूर थी, लेकिन वे यहां आप्टस में हार गए थे।

बुमराह की अगुआई में टीम ने पिछले तीन दिनों में जैसा क्रिकेट यहां खेला भारतीय टीम एक बार फिर सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार बन गई है। हालांकि, आस्ट्रेलिया वापसी के लिए प्रसिद्ध है और यही कारण है कि एडिलेड में होने वाली दिन-रात्रि (गुलाबी गेंद) टेस्ट में वे वापसी के लिए पूरा जोर लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: Ind vs Aus Test: 5 लीजेंड्स जिनकी कप्तानी में Team India ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर गाड़ा जीत का झंडा- PHOTOS

लय में लौटे दिग्गज, युवाओं ने भी दिखाया दम 

भारतीय टीम ने पर्थ में जिस तरह से आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना वर्चस्व दिखाया, शायद ही विगत दो दशकों में किसी टीम ने कंगारुओं को उनके घर पर ऐसा झटका दिया है। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और युवा यशस्वी जायसवाल ने जहां शतक जड़कर फार्म प्राप्त कर ली है, तेज गेंदबाज सिराज ने भी विकेट चटकाकर अपने आत्मविश्वास को बढ़ा लिया है। हालांकि, सबसे अच्छी बात यह रही कि पदार्पण करने वाले दोनों युवा भारतीय हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने भी बहुत प्रभावित किया।

डब्ल्यूटीसी तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंचे 

ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को पर्थ में पहले टेस्ट में 295 रन से हराकर भारत फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया। भारत डब्ल्यूटीसी तालिका के शीर्ष पर अच्छी बढ़त बनाए हुए था लेकिन घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के विरुद्ध 0-3 की करारी हार के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध हार से भारत की अगले वर्ष होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को भी झटका लग गया था। भारत के अब 15 मैच में नौ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हो गए हैं जो 61.11 प्रतिशत अंक होते हैं। ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उसके 13 मैच में आठ जीत, चार हार और एक ड्रा से 90 अंक हैं।