IND vs AUS 2023: टेस्ट सीरीज में कोहली-नैथन से लेकर अश्विन-वॉर्नर तक, इन खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त जंग
IND vs AUS Test Series 2023 Top 5 battles Watch out भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 05 Feb 2023 04:59 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS Test Series 2023। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है। इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे है।
जहां टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है, तो वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई है। क्रिकेट फैंस ही नहीं, बल्कि आईसीसी भी इस रोमांचक जंग देखने के लिए काफी बेताब है। हाल ही में आईसीसी ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
IND vs AUS Test Series: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त जंग
1. विराट कोहली vs नैथन ल्योन
लिस्ट में पहले नंबर पर है टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नैथन ल्योन (Nathan Lyon) का नाम। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का जब भी मैदान पर आमना-सामना होता है, तो दोनों खूब सुर्खियां बटोरते है। कई मौकों पर ल्योन विराट पर भारी पड़े है, तो वहीं कुछ मौकों पर कोहली ल्योन के लिए महंगे साबित हुए। नैथन ने किंग कोहली को कुल 7 बार आउट किया है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलने वाली है।
2. चेतेश्वर पुजारा vs जोश हेजलवुड
लिस्ट में नंबर 2 पर है भारतीय टेस्ट टीम के विस्फोटक खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) का नाम। बता दें कि इन दोनों के बीच हमेशा एक कांटेदार टक्कर देखने को मिलती है, हालांकि जोश हेजलवुड इस वक्त अपनी पैर की चोट से उभरने की कोशिश कर रहे है। पहले टेस्ट मैच में वह नहीं खेल पाएंगे। साथ ही दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। हेजलवुड ने पुजारा को कुल 6 बार आउट किया है।3. रविचंद्रन अश्विन vs डेविड वॉर्नर
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम। बता दें कि डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में 58 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, भारत में उनका औसत 24 के करीब रहा है। इसके पीछे की बड़ी वजह से आर अश्विन की गेंदबाजी। अश्विन ने टेस्ट में वॉर्नर को कुल 10 बार पवेलियन भेजा है। ऐसे में दोनों के बीच एक जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है।