IND vs AUS: पहले टेस्ट में एक शतक जड़ते ही Rohit Sharma रच लेंगे इतिहास, धोनी-विराट नहीं कर पाए यह कारनामा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेंगी। सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में सुबह 930 बजे से खेला जाएगा।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 08 Feb 2023 10:17 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rohit Sharma, IND vs AUS Test 2023। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेंगी। सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा करीब पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे है। ऐसे में टेस्ट सीरीज में अगर रोहित एक शतक जड़ देते है, तो वह एक खास और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज में एक शतक जड़ते ही Rohit Sharma हासिल कर लेंगे बड़ी उपलब्धि
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी अनुभवी खिलाड़ी है, जिन्होंन तीनों फॉर्मेंट में शानदार योगदान दिया है। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित करीब 5 महीने बाद टेस्ट खेलने वाले है। उन्होंने पिछले साल आखिरी में जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर गई थी, तब अचानक चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई थी, लेकिन अब रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
इस टेस्ट सीरीज में अगर कप्तान रोहित एक शतक जड़ लेते है, तो वह भारत के पहले ऐसे कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है, ये कारनामा आजतक कोई नहीं कर पाया है।
IND vs AUS: ऐसा रहा है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
बता दें कि रोहित ने कुल 45 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 3137 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 1 दोहरा शतक निकला है। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 212 का रहा है।IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर।
यह भी पढ़े:IND vs AUS: क्या बारिश करेगी पहले टेस्ट मैच का मजा किरकिरा? यहां जानें पिच और मौसम से जुड़ी हर एक जानकारीयह भी पढ़े:नागपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जाएगा IND vs AUS का पहला टेस्ट मैच, लगभग 2000 पुलिसकर्मी होंगे तैनात