Move to Jagran APP

IND vs AUS 2023: टेस्ट सीरीज से पहले नेट प्रैक्टिस करते दिखे Jasprit Bumah, कंगारू टीम की बढ़ी मुश्किलें

IND vs AUS Jasprit Bumrah भारतीय टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी समय से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 03 Feb 2023 09:34 AM (IST)
Hero Image
Jasprit Bumrah, IND vs AUS Test Series 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से करारी मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है।

पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी समय से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है, ऐसे में उनकी फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, बुमराह नेशन क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के लिए मौजूद हैं, जहां उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है।

IND vs AUS Test Series: टेस्ट सीरीज से पहले Jasprit Bumrah ने की नेट प्रैक्टिस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नेट्स प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीर खुद बुमराह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर की। ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि, बीसीसीआई ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने रोहित शर्मा को टीम की कमान, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी है। 

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

बता दें कि 29 साल के बुमराह ने पिछले साल 2021 सितंबर के महीने से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। पीठ की चोट के चलते जसप्रीत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में नहीं चुना गया। जिस पर कप्तान रोहित शर्मा ने भी बयान देते हुए कहा था,

''बुमराह को लेकर बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं हूं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलेंगे। हम किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, क्योंकि पीठ की चोट हमेशा गंभीर होती है। हम एनसीए में फिजियो और डॉक्टरों से नियमित संपर्क बनाए हुए हैं। चिकित्सा टीम उसे फिट होने के लिए पूरा समय देगी''

IND vs AUS: शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़े:

Ind vs Aus Test : इरफान पठान ने कोहली को दिया सुझाव, कहा- स्पिनरों के खिलाफ थोड़ा और आक्रामक होकर खेलें