IND vs AUS 2024 Test Series: ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया करेगी स्पेशल अभ्यास, BCCI ने लिया फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में होना है। यह 1991-92 सीजन के बाद पहली बार होगा जब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ XI दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी। यह मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है। इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिय दोनों के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को ये सीरीज जीतनी जरूरी है। भारतीय टीम इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से एक टेस्ट मैच डे- नाइट खेलना है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट प्रैक्टिस मैच खेलेगा भारत
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में होना है। यह 1991-92 सीजन के बाद पहली बार होगा जब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर के खिलाफ XI दो दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेलेगी। यह मैच 30 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी।
भारतीय टीम की एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच की तैयारी में मदद करने के लिए ये प्रैक्टिस मैच का कार्यक्रम जोड़ा गया है। इससे पहले ऐसा 2020-21 में हुआ था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। 2020-21 में एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था, जहां टीम इंडिया 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने वह मैच 8 विकेट से गंवाया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अकेले रोहित शर्मा नहीं, इन खिलाड़ियों ने भी ऑस्ट्रेलिया को रुलाए खून के आंसू, बने टीम इंडिया की जीत के हीरो
भारत के लिए सीरीज का आगाज बहुत भयानक था, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
India vs Australia Test Series 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- IND vs AUS 1st Test- पर्थ टेस्ट- 22 नवंबर से 26 नवंबर 2024
- IND vs AUS 2nd Test-एडिलेड डे-नाइट टेस्ट- 6 से 10 नवंबर 2024
- IND vs AUS 3rd Test- ब्रिसबेन टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर 2024
- IND vs AUS 4th Test- मेलबर्न टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर 2024