IND vs AUS Final: खबरदार रोहित ब्रिगेड! इन कमजोर कड़ी पर वार कर सकता है ऑस्ट्रेलिया, कहीं गंवाना न पड़ जाए वर्ल्ड कप का खिताब
Ind vs Aus World Cup 2023 Final आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है जिसमें सभी 10 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैचों में हार झेली है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 17 Nov 2023 09:07 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Aus World Cup 2023 Final: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसमें सभी 10 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की। साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में प्रवेश किया।
बता दें कि खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए फाइनल मैच जीतना आसान नहीं होगा। कंगारू टीम भारत की कमजोर कड़ी पर अटैक कर सकती है। ऐसे में ये 3 गलतियां भूलकर भी रोहित की सेना को नहीं करनी होगी।
1. टॉप ऑर्डर को संभलकर खेलना होगा
भारतीय टीम का विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन की सबसे बड़ी ताकत उनका टॉप ऑर्डर ही है। शानदार ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने का काम बखूबी निभाया है। इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का बल्ला भी जमकर गरजा है। किंग कोहली ने इस विश्व कप में कुल 3 शतक जड़े है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के टॉप आर्डर को संभलकर खेलना होगा,क्योंकि अहम मैच में गलत शॉट खेलना बल्लेबाजों को भारी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें:IND vs AUS Final: फाइनल से पहले सौरव गांगुली ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम अहमदाबाद में रचेगी इतिहास