Move to Jagran APP

IND vs AUS: फाइनल में जब इन पांच खिलाड़ियों का होगा आमना-सामना तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आएगा बवंडर

वैसे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल में इस रोमांच दोगुना हो गया है। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी एक जंग होती है जो अपनी-अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड चैंपियन बनाने को देखेंगे। फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों के बीच दमदार जंग देखने को मिलेगी।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 18 Nov 2023 06:14 PM (IST)
Hero Image
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की जंग।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को फाइनल की जंग होगी। दोनों ही टीमों के तरकश में एक से बढ़कर एक घातक खिलाड़ी मौजूद हैं। टूर्नामेंट में एकमात्र अजेय टीम भारत ने अभी तक गलती नहीं की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने प्रतियोगिता की शुरुआत में लगातार हार से उबरने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वैसे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है, लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल में इस रोमांच दोगुना हो गया है। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी एक जंग होती है, जो अपनी-अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड चैंपियन बनाने को देखेंगे। फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों के बीच दमदार जंग देखने को मिलेगी।

वर्ल्ड कप फाइनल की सारी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शुरुआती पावरप्ले में गेंदबाजों को निशाने पर लिया है। रोहित के बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करने से विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को खूलकर खेलने की आजादी मिली है।

बड़ा सवाल यह है कि क्या वह रविवार को शुरुआती पावरप्ले में हेजलवुड और स्टार्क के खिलाफ ऐसा कर पाएंगे। पहले बल्लेबाजी करते हुए या लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत रोहित पर बहुत अधिक निर्भर रहेगा। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग गेम में हेजलवुड ने रोहित को आउट किया था। हेजलवुड अपने सीम मूवमेंट से रोहित को परेशान कर सकते हैं, जबकि स्टार्क इनस्विंगर की तलाश में होंगे।

मोहम्मद शमी बनाम बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज

छह मैचों में 23 विकेट के साथ शमी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। विकेट के चारों ओर से गेंदबाजी करते हुए शमी ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया है। शमी ने डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र की जोड़ी को आउट कर यह साबित भी किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। देखने वाली बात होगी क्या एक बार फिर शमी सेमीफाइनल जैसा ही कमाल कर पाते हैं?

विराट कोहली बनाम एडम जम्पा

कोहली को हाल के दिनों में अक्सर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। लेग स्पिनर जम्पा ने आठ बार भारतीय सुपरस्टार का विकेट हासिल किया है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और सबसे सफल स्पिनर के बीच की लड़ाई देखने लायक होगी।

यह भी पढ़ें- World Cup Final: अहमदाबाद में उमड़ने लगी दर्शकों की भीड़, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े के साथ सभी का स्वागत

कुलदीप यादव बनाम ग्लेन मैक्सवेल

इस वर्ल्ड कप में डेरिल मिचेल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज हावी नहीं हो पाया है। मैक्सवेल के पास बहुत सारे शॉट्स हैं और वह कुलदीप के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं। अगर मैक्सवेल रविवार को टिकने में कामयाब रहे तो यह कुलदीप के लिए सबसे कठिन परीक्षा होगी। अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चकमा देने के लिए कुलदीप को लीक से हटकर सोचना होगा।

डेविड वार्नर बनाम जसप्रित बुमराह

भारतीय टीम की प्रेस बैटरी के प्रमुख हाथियार जसप्रीत बुमराह ने 3.98 की अविश्वसनीय इकोनॉमी रेट के साथ 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। हालांकि, अभी तक 14 वनडे मैच में वार्नर को आउट नहीं किया है। वार्नर ने बुमराह की 130 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए हैं। फाइनल में इन दोनों के बीच का मुकाबला भी देखने लायक होगा।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: फाइनल से पहले BCCI के पूर्व अध्यक्ष की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम अहमदाबाद में रचेगी इतिहास