World Cup Final: वर्ल्ड कप फाइनल में दिखेगी ओलंपिक 2036 की झलक, AUDA ने तैयार किया रोडमैप
अहमदाबाद के लिए यह विश्व कप फाइनल एक पुल है जिसके जरिए वह दुनिया को जोड़ना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं कि 13 साल बाद ओलंपिक 2036 की मेजबानी कहां तक जा सकती है। पीएम मोदी ने एक बार एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत का सपना ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना है। 140 करोड़ भारतीयों का सपना है कि देश ओलंपिक की मेजबानी करे।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 18 Nov 2023 09:21 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। इस महामुकाबले में मेजबान भारत का मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस फाइनल के लिए शहर में उत्साह का माहौल है, जिस तरह से मशहूर हस्तियों की कतार लग रही है, जिस तरह से आर्थिक प्रोत्साहन दिया गया है - यह सब 2036 ओलंपिक के मेगा शो से पहले एक टीजर जैसा लगता है।
अहमदाबाद के लिए यह विश्व कप फाइनल एक पुल है, जिसके जरिए वह दुनिया को जोड़ना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं कि 13 साल बाद ओलंपिक 2036 की मेजबानी कहां तक जा सकती है। पीएम मोदी ने एक बार एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत का सपना ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना है। 140 करोड़ भारतीयों का सपना है कि देश ओलंपिक खेलों की मेजबानी करे। हालांकि, पीएम ने उस वक्त यह साफ नहीं किया था कि देश का कौन सा शहर ओलंपिक की मेजबानी करेगा।
वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़ी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें...
ओलंपिक के लिए तैयार अहमदाबाद
गुजरात में इसकी पूरी तैयारी शुरू हो चुकी है। इंडिया टुडे के मुताबिक, गुजरात सरकार ने इस निर्माण के लिए केंद्र से मंजूरी ले ली है। अहमदाबाद और गांधीनगर के आसपास 4 स्थानों की पहचान की गई है। हालांकि, गुजरात सरकार ने अभी तक इसे आधिकारिक नहीं बनाया है, लेकिन गुजरात ओलंपिक प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड नामक एक विशेष प्रयोजन निकाय का गठन किया गया है।