Move to Jagran APP

IND vs AUS Final: बन गया है गजब का संयोग! Team India ही बनेगी World Cup 2023 की चैंपियन; अहमदाबाद में दोहराया जाएगा इतिहास

साल 2003 में भारत की ही तरह ऑस्ट्रेलिया भी लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची थी। खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को ही पटखनी देते हुए विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस बार कहानी ठीक उलटी है। रोहित की सेना लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल खेलने जा रही है और सामने फिर से ऑस्ट्रेलिया है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 18 Nov 2023 06:00 PM (IST)
Hero Image
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को चूमने का सपना अहमदाबाद में साकार होगा। खत्म होगा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 12 साल से चला आ रहा लंबा इंतजार। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धराशायी करने में सफल रहेगी रोहित की पलटन।

यह सब हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का गजब का संयोग बन चुका है। खिताबी मुकाबले में 20 साल पुराना इतिहास एकबार फिर दोहराया जाएगा, लेकिन इस बार हारने वाली टीम इंडिया नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया होगी।

10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री

दरअसल, साल 2003 में भारत की ही तरह ऑस्ट्रेलिया भी लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुंची थी। खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को ही पटखनी देते हुए विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस बार कहानी ठीक उलटी है। रोहित की सेना लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल खेलने जा रही है और सामने फिर से ऑस्ट्रेलिया है।

लीग स्टेज में चटाई थी धूल

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी। कुछ इसी तरह से कंगारू टीम ने 2003 विश्व कप में भारत को भी ग्रुप स्टेज में हराया था और फिर दोनों टीमों का आमना-सामना फाइनल में हुआ था। फाइनल में बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी थी। यानी कहानी वही है, बस इस बार सिक्का टीम इंडिया का चल रहा है।

यह भी पढ़ेंIND vs AUS Final: खिताबी मैच में कप्तान Rohit खेलेंगे 'मास्टर स्ट्रोक', स्टार खिलाड़ी की होगी एंट्री; ऐसी होगी Team India की Playing 11

एक गेंदबाज ने झटके सात विकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने सात विकेट चटकाते हुए टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिलाया। शमी का एक मैच में सात विकेट लेना टीम इंडिया का चैंपियन बनने की ओर इशारा भी है, क्योंकि 2003 विश्व कप में इसी तरह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भी एक ही पारी में 7 विकेट लेने का कारनामा किया था और कंगारू वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

टीम इंडिया के साथ इस विश्व कप में वो सबकुछ ठीक उसी तरह से घटा है, जैसा ऑस्ट्रेलिया के साथ 2003 में हुआ था। तब खिताब कंगारू टीम की झोली में आया था, तो इस बार बारी भारत की है।