IND vs AUS Final: Team India के इन दो बल्लेबाजों से थर-थप कांपता है ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में भी बजाएंगे बैंड, जरा आंकड़े तो देखिए!
भारत के जिन दो बल्लेबाजों का कंगारू खेमा में सबसे ज्यादा खौफ है वो कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर यह है कि रोहित और कोहली दोनों ही इस टूर्नामेंट में जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट ने सेमीफाइनल में शतक ठोका था तो हिटमैन के बल्ले से 29 गेंदों पर 47 रन की तूफानी पारी निकली थी।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 18 Nov 2023 07:40 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन बनने से महज एक कदम दूर खड़ी है। 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की पलटन आखिरी बाजी को जीतकर 12 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी।
टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर इस मेगा इवेंट में जबरदस्त फॉर्म में नजर आया है। खिताबी भिड़ंत में भारत के दो बल्लेबाजों से कंगारू टीम को बड़ा खतरा होगा। टीम इंडिया के इन दो स्टार बैटर का बल्ला चला, तो भारतीय टीम का चैंपियन बनना तय मानिए।
इन दो बल्लेबाजों से थर-थर कांपते हैं कंगारू
भारत के जिन दो बल्लेबाजों का कंगारू खेमा में सबसे ज्यादा खौफ है वो कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर यह है कि रोहित और कोहली दोनों ही इस टूर्नामेंट में जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट ने सेमीफाइनल में शतक ठोका था, तो हिटमैन के बल्ले से 29 गेंदों पर 47 रन की तूफानी पारी निकली थी।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें
रोहित का बेमिसाल रिकॉर्ड
रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक खूब रास आता है। हिटमैन बल्ला थामकर वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 58.30 की दमदार औसत और 95 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2332 रन कूटे हैं। रोहित कंगारू टीम के खिलाफ इस फॉर्मेट में 8 शतक और 9 फिफ्टी जमा चुके हैं।यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: कप्तान Rohit Sharma का 'ब्रह्मास्त्र', जिससे बेखबर है कंगारू खेमा, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा बड़ा खेल