IND vs BAN 1st Test Live Streaming: गंभीर की कोचिंग में पहला टेस्ट खेलने उतरेगी भारतीय टीम, ऐसे फ्री में मुकबला देख पाएंगे आप
IND vs BAN 1st Test Live Streaming 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांगलदेश टीम रविवार को भारत पहुंची थी। भारत और बांग्लादेश टीम इन दिनों पहले टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। ऐसे में रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो की कोशिश हर हाल में इस सीरीज को जीतने की होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम रविवार को भारत पहुंची थी। भारत और बांग्लादेश टीम इन दिनों पहले टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। ऐसे में रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो की कोशिश हर हाल में इस सीरीज को जीतने की होगी।
शानदार फॉर्म में भारतीय टीम
बांग्लादेश टीम हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर भारत आ रही है। ऐसे में टीम के हौसले बुलंद हैं। दूसरी ओर भारतीय टीम अब तक टेस्ट में बांग्लादेश से नहीं हारी है। ऐसे में दोनों ही टीमों को एक दूसरे से सतर्क रहने की जरूरत है। सीरीज का पहला टेस्ट कर शुरू होगा। आप इसे कैसे फ्री में देख सकते हैं, आइए जानते हैं।
Sound 🔛
We bring you raw sounds 🔊 from #TeamIndia nets as they gear up for Test Cricket action 😎#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/8SvdTg29J7
— BCCI (@BCCI) September 17, 2024
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कब खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर, गुरुवार से खेला जाएगा।भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण कैसे देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा।भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी। इसके अलावा पहले टेस्ट से जुड़ी पल-पल की अपडेट और अन्य खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेंगी।