Move to Jagran APP

Ind vs Ban Playing 11: चेन्नई टेस्ट से पहले आखिरी मोमेंट में रोहित शर्मा ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग-11 में किया सरप्राइजिंग सेलेक्शन

IND vs BAN 1st Test टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस गंवाने के बाद प्लेइंग-11 का एलान किया। रोहित ने प्लेइंग-11 में आखिरी मोमेंट में बदलाव किया। उन्होंने 3 पेसर्स और दो स्पिनर्स को प्लेइंग-11 में जगह दी। आइए एक नजर डालते है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 19 Sep 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
IND vs BAN Test: Rohit Sharma ने चेन्नई टेस्ट से पहल प्लेइंग-11 में किया बड़ा बदलाव
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 19 सितंबर से हो गया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 21 साल के बाद चेन्नई में ऐसा हुआ कि किसी टीम ने टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुनी।

बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता था और अब टीम भारत को हारने के इरादे से मैदान पर उतरी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी चेन्नई टेस्ट से पहले आखिरी मोमेंट पर प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया।

IND vs BAN Test: Rohit Sharma ने चेन्नई टेस्ट से पहल प्लेइंग-11 में किया बड़ा बदलाव

दरअसल, भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह समेत आकाशदीप और मोहम्मद सिराज 3 पेसर्स को मौका दिया, जबकि लंबे प्रारूप में दो स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया। 

वहीं, विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की वापसी हुई। ऐसे में इंग्लैंड सीरीज में शानदार परफॉर्म करने वाले ध्रुव को टीम से बाहर बैठना पड़ा। केएल राहुल के आने से सरफराज को बेंच कर बैठना पड़ा। रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा को बतौर बॉलर प्लेइंग 11 में जगह मिली है। 

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: 194 दिनों बाद टेस्‍ट क्रिकेट में फीकी रही Rohit Sharma की वापसी, हसन महमूद की गेंद पर खा गए गच्‍चा- Video

बता दें कि भारत ने टेस्ट में अपना आखिरी मैच मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस सीरीज में भारत को 4-1 से जीत मिली थी। भारत को अब इस सत्र में बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल दस टेस्ट खेलने हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में भारत फिलहाल टॉप पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।