IND vs BAN 1st Test Weather Report: बारिश डालेगी पहले टेस्ट में खलल? चेन्नई में कैसा रहेगा पांचों दिन मौसम का मिजाज
India vs Bangladesh 1st Test Weather Report भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है जिसके पहले टेस्ट मैच में बारिश का साया है। पहले टेस्ट में बारिश होने की संभावना है। पहले दिन चेन्नई में करीब 46 फीसद बारिश आने के चांस हैं। दूसरे दिन भी बारिश होने की आशंका हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs BAN 1st Test Weather Report: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज19 सितंबर से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस टेस्ट के जरिए काफी समय बाद वापसी करेगी, जबकि बांग्लादेश की टीम की नजरें पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर होगी। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट पर बारिश का साया है। ऐसे में आइए जानते हैं भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट के पांचों दिन चेन्नई का मौसम कैसा रहेगा?
IND vs BAN 1st Test Weather Report: पांचों दिन चेन्नई का कैसा रहेगा मौसम?
दरअसल, भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 19 से 23 सितंबर के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसमें बारिश होने की संभावना है। पहले दिन चेन्नई में करीब 46 फीसद बारिश आने के चांस हैं। दूसरे दिन भी बारिश होने की आशंका हैं। हालांकि दूसरे दिन बारिश की संभावना 46 से घटकर 41 फीसद हो सकते हैं।तीसरे दिन भी बारिश आ सकती है। तीसरे दिन बारिश आने की संभावना काफी कम सिर्फ 25 फीसद है। वहीं, चौथे दिन बारिश होने के आसार थोड़े कम है। चौथे दिन सिर्फ 13 फीसद ही बारिश आने से चांस हैं। पांचवें दिन भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 21 फीसद बारिश आ सकती है।यह भी पढ़ें: IND vs BAN Head to Head Record: भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतना बांग्लादेश के लिए नहीं होगा आसान, देखें आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।