IND vs BAN: बारिश ने कारण समय पर शुरू नहीं हुआ दूसरे दिन का खेल, मैदान पर कवर्स मौजूद, टीमें होटल लौटीं
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दिन का खेल बारिश के कारण पूरा नहीं सका था। सिर्फ 35 ओवर ही पहले दिन फेंके जा सके थे। दूसरे दिन भी बारिश ने परेशान किया है और मैच समय पर शुरू नहीं हो सका है। टीमें मैच के लिए स्टेडियम आई थीं लेकिन अब वापस होटल लौट गई हैं। पूरे मैदान पर इस समय कवर्स मौजूद हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर: ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी वर्षा की भेंट चढ़ता दिख रहा है। शुक्रवार दोपहर से हो रही वर्षा के चलते शनिवार को मैच के दूसरे दिन स्टेडियम के कवर अभी तक नहीं हटाए गए हैं। रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण स्टेडियम पहुंची मेजबान और मेहमान टीम होटल लौट गई है। हालांकि स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शक सुबह से ही पहुंच रहे हैं।
वर्षा प्रभावित मैच में पहले दिन भारतीय टीम ने 35 ओवर में बांग्लादेश के तीन विकेट हासिल कर लिए थे। जबकि मेहमान टीम 107 रन ही बना सकी थी। अब दूसरे दिन करीब भारत के सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे वर्षा धुल सकता है। रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण मैदानकर्मियों ने अभी तक स्टेडियम के कवर नहीं हटाए हैं। हालांकि करीब 100 मैदानकर्मी बाउंड्री की आउटफील्ड को सुखाने में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: विकेट के लिए तरस रहे थे अश्विन, पंत की बात मानते ही मिल गई सफलता, देखें Video
लखनऊ से मांगी मदद
यूपीसीए की ओर से लखनऊ के इकाना स्टेडियम से एक अतिरिक्त सुपर सॉपर भी मंगाया गया है। जिससे स्टेडियम को कुछ ही देर में खेलने के लायक बनाया जा सके। दूसरे दिन का मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होना था, जो खराब मौसम के चलते अभी तक शुरू नहीं हो सका है। उम्मीद है कि अगर मौसम सही रहा और तो मैच रेफरी जेफ क्रो लंच के बाद मैदान का निरीक्षण कर दिन के खेल की शुरुआत करने पर अंतिम निर्णय लेंगे।