IND vs BAN 2nd Test: गंभीर युग के आगे कुछ भी नहीं है बैजबॉल, एक ही दिन में खुल गई पोल, कांपी बांग्लादेशी टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के 4 दिन का खेल समाप्त हो गया है। अब टीम इंडिया की कोशिश मुकाबला जीतकर सीरीज फतेह करने पर होगी। दूसरी ओर बांग्लादेश मैच ड्रॉ कराना चाहेगा। चौथे दिन भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की अहम रिकॉर्ड बनाया। 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश किकेट टीम के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज चौथा दिन है। बांग्लादेश टीम को पहली पारी में 233 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने ताबड़तोंड अंदाज में शुरुआत की।
गौतम गंभीर की कोचिंग में खेली जा रही पहली टेस्ट सीरीज के आगे इंग्लैंड का बैजबॉल भी फीका नजर आया। भारतीय टीम ने 34.4 ओवर में पहली पारी 285-9 के स्कोर पर घोषित कर दी।
टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
- टीम इंडिया ने एक दिन में वह उपलब्धि हासिल की जो 147 साल के टेस्ट इतिहास में किसी टीम ने नहीं की थी।
- रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने आते ही बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई शुरू की।
- पहले 3 ओवर में ही भारतीय टीम का स्कोर 50 रन था।
- ऐसे में टीम टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाली टीम बन गई है।
- भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है।
- इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे।
टेस्ट में सबसे तेज 100, 200 रन
भारतीय टीम ने इसी मैच में टेस्ट में सबसे तेज शतक, सबसे तेज 150 रन, सबसे तेज 200 रन और सबसे तेज 250 रन बनाए। टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में ही शतक लगा दिया। भारतीय टीम 21.1 ओवर में 150 के स्कोर पर पहुंच गई।इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 28.1 ओवर में 200 के आंकड़े को और 33.6 ओवर में 250 के आंकड़े को छू लिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 8.22 की रन रेट से 285 रन बनाए।