IND vs BAN: पहले टेस्ट में इन 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय टीम! 1 का पत्ता कटना तय
बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम चेन्नई में जमकर अभ्यास कर रही है। चेन्नई में टीम इंडिया का कैंप लगा हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले भारत के पास दो और प्रैक्टिस सेशन हैं। चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम चेन्नई में जमकर अभ्यास कर रही है। चेन्नई में टीम इंडिया का कैंप लगा हुआ है। सोमवार को चेपॉक में 16 सदस्यीय भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की।
एक दिन की छुट्टी के बाद भारतीय प्लेयर्स ने अपने थर्ड ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू होगा। चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स को खासी मदद मिलती है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी 3 स्पिनर्स के साथ पहला टेस्ट खेल सकती है।
विराट ने की बल्लेबाजी
- सोमवार को विराट कोहली सबसे पहले नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए आए।
- बगल के नेट में यशस्वी जायसवाल ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
- दोनों ही बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का सामना किया।
- इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और सरफराज खान बैटिंग के लिए उतरे।
- कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स को खेलने पर फोकस किया।
- रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने लोकल गेंदबाजों और थ्रोडाउन का सामना करना किया।
— BCCI (@BCCI) September 13, 2024
अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले भारत के पास दो और प्रैक्टिस सेशन हैं। चेन्नई की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है। इन स्पिनर्स में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा आर कुलदीप यादव शामिल हैं।ये भी पढ़ें: IND vs BAN: प्रैक्टिस सेशन में दिखा विराट कोहली का रौद्र रूप, छक्का जड़कर कर दिया भारी नुकसानइसके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दी जा सकती है। ऐसे में अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऋषभ पंत भी 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए बेताव हैं।