Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ind vs Ban 1st Test: चेन्नई टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, बांग्लादेश को रौंदकर बदला 92 साल पुराना इतिहास

Team India Historic Win रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रन से मात दी। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारत ने इतिहास रच दिया। 580 मैचों और 92 सालों के बाद टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हारने वाले मैच से ज्यादा जीतने वाले टेस्ट मैच का रिकॉर्ड बनाया है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 22 Sep 2024 02:45 PM (IST)
Hero Image
Ind vs Ban 1st Test: भारत ने बांग्लादेश पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Historic Win: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में 280 रन से मात दी। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। चेन्नई टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक इतिहास भी रच दिया।

92 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया। रोहित ब्रिगेड ने 580 मैचों से चले आ रहे सिलसिले को तोड़ा। टीम इंडिया ने टेस्ट में अब हार से ज्यादा जीतने वाले वाले मैच का रिकॉर्ड बनाया। 

Ind vs Ban 1st Test: भारत ने बांग्लादेश पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

दरअसल, भारत ने चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था।

पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी को भारत ने 287 रन पर घोषित कर दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रन बना सकी।

515 रन का पीछा करते गुए बांग्लादेश की टीम ने एक समय तक पांच विकेट पर 205 रन बना लिए थे , लेकिन अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मैच को पूरा भारत की झोली में ला दिया।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया की जीत के हीरो सिर्फ अश्विन नहीं, इन खिलाड़ियों के बारे में भी जान लीजिए

इस तरह भारत ने चेन्नई टेस्ट में 280 रन से जीत दर्ज की। भारत ने अपने 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।

1932 के बाद से अब तक भारत ने कुल 580 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 179 टेस्ट मैच में जीत मिली है, जबकि 178 टेस्ट मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। 222 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई रहा है। इस तरह भारत के 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने हारे हुए मैचों से ज्यादा संख्या में टेस्ट मैच जीते हैं। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह लगातार छठी टेस्ट जीत है।

यह भी पढ़ें: R Ashwin Video: ‘लेडी लक’ को दी जादू की झप्पी, भारत की जीत के बाद पिता के सामने इमोशनल हुए अश्विन

टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीमें

ऑस्ट्रेलिया: 414 जीत; 232 हार

इंग्लैंड: 397 जीत; 325 हार

दक्षिण अफ्रीका: 179 जीत; 161 हार

भारत: 179 जीत; 178 हार

पाकिस्तान: 148 जीत; 144 हार