IND vs BAN: केएल राहुल की होगी छुट्टी, ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर; जानें बांग्लादेश के खिलाफ भारत का संभावित स्क्वॉड
बांग्लादेश टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए जल्द भारतीय टीम घोषित हो सकती है। टेस्ट स्क्वॉड में ऋषभ पंत को मौका मिला सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही बांग्लादेश टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि, टेस्ट सीरीज के लिए जल्द भारतीय टीम घोषित हो सकती है। टेस्ट स्क्वॉड में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है।
शानदार फॉर्म में हैं पंत
पंत लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2022 में खेला था। पंत ने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में पंत ने इंडिया ए के खिलाफ 47 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। पंत के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए केएल राहुल का टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है।
बांग्लादेश के हौसले बुलंद
- बांग्लादेश टीम हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर आ रही है। ऐसे में उनके हौसले बुलंद हैं।
- बांग्लादेश की कोशिश भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने की होगी।
- भारतीय टीम होम ग्राउंड पर 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है।
- वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिल सकी है।
- लंबे ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है।
भारत की संभावित टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, सरफराज खान।
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 19 से 23 सितंबर, एमए चिदंबरम स्टेडियम
- दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, ग्रीन पार्क