IND vs BAN Pitch Report: रनों की होगी बौछार या गेंदबाज होंगे हावी, कोलंबो में टॉस निभाएगा अहम रोल
एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने प्रवेश कर लिया है। श्रीलंका को सुपर-4 मैच में 41 रन से हराकर भारत ने ये मैच अपने नाम किया। वहीं टीम इंडिया को फाइनल मैच से पहले 15 सितंबर को सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच खेलना है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 15 Sep 2023 11:21 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने प्रवेश कर लिया है। श्रीलंका को सुपर-4 मैच में 41 रन से हराकर भारत ने ये मैच अपने नाम किया।
वहीं, टीम इंडिया को फाइनल मैच से पहले 15 सितंबर को सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच खेलना है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। बता दें कि बांग्लादेश शुरुआती दो मैच हारने के बाद खिताबी दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
वहीं, इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर बने रहने पर होगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किसके लिए फायदेमंद रहेगी।
IND vs BAN Pitch Report: कोलंबो की पिच पर किसे मिलेगा फायदा?
दरअसल भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN Pitch Report) के बीच सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है।
पिछले कुछ दिनों से कोलंबो में मौसम बेईमान हो रहा है। जहां भारत-पाकिस्तान मैच के मैच में बारिश की वजह से रिजर्व-डे पर मैच खेला गया और मैच में भारत को जीत मिली थी।