IND vs BAN Playing 11: जीत का 'चौका' लगाना चाहेगी 'रोहित सेना', BAN के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को आजमा सकती है
विश्व कप में अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में AUS AFG और PAK को हराने वाली टीम इंडिया का संयोजन इस समय सबसे बेहतर नजर आ रहा है। टीम प्रबंधन अंतिम एकादश को लेकर एकदम स्पष्ट है और यही वजह है कि BAN के विरुद्ध होने वाले मुकाबले में भी टीम में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है। हालांकि बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अवसर मिल सकता है।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 18 Oct 2023 06:55 AM (IST)
अभिषेक त्रिपाठी, पुणे। IND vs BAN Playing 11: विश्व कप में अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया का संयोजन इस समय सबसे बेहतर नजर आ रहा है। टीम प्रबंधन अंतिम एकादश को लेकर एकदम स्पष्ट है और यही वजह है कि बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाले मुकाबले में भी टीम में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम है।
हालांकि टूर्नामेंट अभी लंबा है और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अवसर मिल सकता है। 2019 विश्व कप में हर मैच में हमें अंतिम एकादश में काफी बदलाव देखने को मिले थे। लेकिन इस बार मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अंतिम 11 खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर आश्वस्त हैं।
यही वजह है कि विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को अब तक मौका नहीं मिल सका है। नई गेंद से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज प्रभावी रहे हैं तो तीसरे गेंदबाज के तौर पर हार्दिक की भूमिका तय है।
यह भी पढ़ें: पुणे में होगा बल्लेबाजों का राज या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, जानें MCA की पिच का हाल
IND vs BAN: शार्दुल, शमी या अश्विन किसे मिलेगी जगह
सपाट पिचों पर शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी आलराउंडर के तौर पर उतारा जा रहा है, तो वहीं अगर पिच स्पिनरों की मददगार है तो रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ द्रविड़ अश्विन को अवसर दे रहे हैं। वहीं बात करें बल्लेबाजी को तो 2019 में जितने प्रयोग टीम ने किए, इस बार ऐसा नहीं है।श्रेयस चौथे नंबर पर फिट हैं। यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव को बेंच पर बैठना पड़ रहा है। विश्व कप से पहले सूर्य को एक्स फैक्टर माना जा रहा था। कप्तान रोहित शर्मा बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं और इस समय भारतीय टीम को हराना बेहद मुश्किल लग रहा है।लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब टीम प्रबंधन को ढूंढना होगा। जैसे कि क्या टीम हार्दिक पर तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में विश्वास कर सकती है। क्या ठाकुर की जगह शमी को नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि अभी तक नंबर 8 के बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी।
जहां तक शमी की बात है तो उन्हें लीग चरण के अंतिम मैचों में मौका मिल सकता है। भारत को लीग चरण में अपना अंतिम मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के विरुद्ध खेलना है।