Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs BAN: टीम इंडिया ने दूसरे दिन भी किया कड़ा अभ्‍यास, विराट-रोहित ने लगाए हवाई शॉट; मोर्नी मोर्कल की देखदेख में गेंदबाजों ने की प्रैक्टिस

IND vs BAN बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम का चेन्‍नई में कैंप लगा है। कैंप में भारतीय टीम टेस्‍ट सीरीज की तैयारी कर रही है। शुक्रवार को शुरू हुए कैंप का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी भारतीय प्‍लेयर्स ने जी तोड़ मेहनत की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्‍स पर अभ्‍यास का वीडियो शेयर किया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 14 Sep 2024 09:13 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम ने जमकर अभ्‍यास किया। इमेज- बीसीसीआई

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारतीय टीम का चेन्‍नई में कैंप लगा है। कैंप में भारतीय टीम टेस्‍ट सीरीज की तैयारी कर रही है। शुक्रवार को शुरू हुए कैंप का आज दूसरा दिन था।

दूसरे दिन भी भारतीय प्‍लेयर्स ने जी तोड़ मेहनत की। बल्‍लेबाजों ने जहां हवाई शॉट लगाए तो वहीं गेंदबाजों ने नए बॉलिंग कोच मोर्नी मोर्कल की देखदेख में अभ्‍यास किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बड़े-बड़े शॉट लगाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्‍स पर अभ्‍यास का वीडियो शेयर किया है।

जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजी

  • 49 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप यादव लाल गेंद हाथ में थामे हैं।
  • मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह नेट्स में गेंदबाजी का अभ्‍यास कर रहे हैं।
  • विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत बैटिंग के लिए कमर कस रहे हैं।
  • केएल राहुल, अक्षर पटेल, कप्‍तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी नजर आते हैं।

गंभीर ने प्‍लेयर्स को दिए टिप्‍स 

हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भारतीय प्‍लेयर्स को कुछ समझा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली लंबे-लंबे शॉट लगा रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा पीछे हटकर बड़ा शॉट जड़ते हैं। रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, यशस्‍वी जायसवाल ने भी बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया। कुलदीप यादव ने भी अपनी फिरकी का कमाल दिखाया।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 24 साल, 8 सीरीज और 13 टेस्‍ट; भारत का बांग्‍लादेश के खिलाफ चौंकाने वाला है रिकॉर्ड

— BCCI (@BCCI) September 14, 2024

19 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

  • भारत और बांग्‍लादेश के बीच टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी।
  • सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा।
  • सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से 1 अक्‍टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा।
  • बांग्‍लादेश टीम ने अब तक टेस्‍ट में भारत को नहीं हराया है।
  • दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं।
  • इस दौरान भारतीय टीम ने 11 में जीत दर्ज की है और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टेस्‍ट सीरीज में टीम इंडिया रचेगी इतिहास! निशाने पर होगा साउथ अफ्रीका का विश्‍व रिकॉर्ड