IND vs BAN T20 World Cup Highlights: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का धमाल, टीम इंडिया ने 62 रनों से जीता मैच
अमेरिका,वेस्टइंडीज के साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। ये पहली बार है जब अमेरिका किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है। टीम इंडिया आज अपना वार्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और इस मैच में टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखने के लिए उतरेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने वार्मअप मैच में दमदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को 62 रनों से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने अच्छा खेल दिखाया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 120 रनों पर ही रोक दिया।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने यहां से फिर मुड़कर नहीं देखा और बांग्लादेश को पटखनी दी।
पंत, सूर्यकुमार और पांड्या का दम
भारत को हालांकि शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी। रोहित के साथ ओपनिंग करने आए संजू सैमसन एक रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आए ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली और टीम को मजबूत किया। पंत ने 53 रन बनाए। अर्धशतक बनाकर वह रिटायर्ड आउट हो गए। पंत ने 32 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के मारे। पंत से पहले भारत ने रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था जिन्होंने 23 रन बनाए।
पंत के जाने के बाद हालांकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाए और अच्छे शॉट्स लगाए। सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए। पांड्या ने अंत में 23 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वह नाबाद लौटे।
अर्शदीप चमके
गेंदबाजी में भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने दमदार खेल दिखाया। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और पहले ही ओवर में सौम्य सरकार का विकेट ले लिया। सरकार खाता तक नहीं खोल पाए। तीसरे ओवर में उन्होंने लिटन दास को आउट किया जिन्होंने छह रन बनाए। कप्तान नजमुल हसन शांटो को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान भी खाता नहीं खोल सके। तौहिद ह्दोय 13, तंजीद हसन 17 रन बनाकर आउट हो गए।
शाकिब-महामुदुल्लाह की कोशिश बेकार
बांग्लादेश के दो अनुभवी बल्लेबाजों- शाकिब अल हसन और महामुदुल्लाह ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। शाकिब ने 28 और महामुदुल्लाह ने 40 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप और शिवम दुबे ने दो, जसप्रीत बुमराह, पांड्या, सिराज, अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया.
IND vs BAN T20 World Cup: भारत की बड़ी जीत
भारत ने वार्मअप मैच में जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने 62 रनों से मैच अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी।
IND vs BAN T20 World Cup: शिवम दुबे ने लिए दो विकेट
आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने दो लिए। उन्होंने पहले रिशाद हुसैन और फिर जाकिर अली को आउट किया।
IND vs BAN T20 World Cup: शाकिब हुए आउट
जसप्रीत बुमराह ने भारत को एक और विकेट दिला दिया है। उन्होंने शाकिब अल हसन को आउट कर दिया है। इसी के साथ बांग्लादेश ने अपना छठा विकेट खो दिया है। शाकिब ने 28 रन बनाए।
IND vs BAN T20 World Cup: शाकिब-महामुदुल्लाह डटे
भारत ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश को परेशानी में डाल दिया था। लेकिन बांग्लादेश के दो अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन और महामुदुल्लाह ने टीम को संभाल लिया है और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है।
IND vs BAN T20 World Cup: तंजीद हसन आउट
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर अपना शिकंजा कस लिया है। हार्दिक पांड्या ने तंजीद हसन को आउट कर टीम को पांचवीं सफलता दिला दी। उन्होंने 17 रन बनाए।
IND vs BAN T20 World Cup: तौहिद आउट
बांग्लादेश की हालत खराब हो गई है। तौहिद हृ्दोय आउट हो गए हैं। उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया।
IND vs BAN T20 World Cup: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांटो को पवेलियन की राह दिखाई। शांटो खाता तक नहीं खोल पाए।
IND vs BAN T20 World Cup: अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश को झकझोरा
अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार और फिर तीसरे ओवर में लिटन दास को आउट कर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी।
IND vs BAN T20 World Cup: भारतीय पारी समाप्त
भारतीय पारी खत्म हो गई है। भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 182 रन बनाए हैं। टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारियां खेलीं।
IND vs BAN T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव आउट
टी20 के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उनका विकेट गिरा। उन्हें तनवीर इस्लाम ने आउट किया।
IND vs BAN T20 World Cup: शिवम दुबे लौटे पवेलियन
भारत का चौथा विकेट गिर गया है। शिवम दुबे आउट हो गए हैं। 15वें ओवर की चौथी गेंद पर दुबे को मेहदी हसन ने आउट किया। वह 14 रन ही बना पाए।
IND vs BAN T20 World Cup: पंत हुए रिटायर
पंत ने अर्धशतक बनाने के बाद बड़ा फैसला किया है। वह रिटायर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे आए हैं।
IND vs BAN T20 World Cup: ऋषभ पंत का अर्धशतक
ऋषभ पंत ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पंत तकरीबन डेढ़ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया है।
IND vs BAN T20 World Cup: रोहित शर्मा आउट
भारत को दूसरा झटका लग गया है। रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। महामुदुल्लाह ने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित आउट हुए। रोहित ने 23 रन बनाए।
IND vs BAN T20 World Cup: भारत का स्कोर 50 पार
भारत ने छह ओवरों खेल लिए हैं और इन एक विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं। रोहित और ऋषभ पंत इस समय मैदान पर हैं।
IND vs BAN T20 World Cup: भारत का पहला विकेट गिरा
भारत को पहला झटका लग गया है। संजू सैमसन आउट हो गए हैं। संजू को दूसरे ओवर में शोरीफुल इस्लाम ने आउट किया। संजू एक रन ही बना पाए।
IND vs BAN T20 World Cup: भारतीय पारी शुरू
भारतीय पारी शुरू हो गई है। इस पारी में कुछ हैराने करने वाला देखने को मिला। रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने संजू सैमसन आए। इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
IND vs BAN T20 World Cup: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वार्मअप मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs BAN T20 World Cup: वार्मअप मैच में भारत के सामने बांग्लादेश
भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना वार्मअप मैच खेलने बांग्लादेश के खिलाफ उतर रही है। इस मैच से दोनों टीमें अपनी तैयारी और टीम संयोजन को परखना चाहेंगी। साथ ही ये भी देखेंगी कि अमेरिका में इस्तेमाल की जाने वाली ़ड्रॉपइन पिच तरह का खेल दिखाती हैं।