T20 World Cup: रोहित शर्मा ने वार्मअप मैच में दो फैसलों से किया हैरान, दे दिए बड़े बदलाव के संकेत, ऋषभ पंत से जुड़ा है मामला
रोहित ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिससे संकेत जा रहा है कि वह टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं। वार्मअप मैच होते ही इसलिए हैं ताकि टीमें प्रयोग कर सकें और अपनी ताकत को पहचान सकें। साथ ही बड़े टूर्नामेंट से पहले लय हासिल कर सकें। रोहित ने इस मैच में एक प्रयोग कर के देखा था जो सफल रहा और उसे आगे भी देखा जा सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने शनिवार को न्यूयॉर्क में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में बांग्लादेश को 62 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने अपनी तैयारियों को परखा। साथ ही अमेरिका की पिचों और वहां के हालात के बारे में जाना। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने कुछ फैसलों से चौंका दिया।
रोहित ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जिससे संकेत जा रहा है कि वह टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं। वार्मअप मैच होते ही इसलिए हैं ताकि टीमें प्रयोग कर सकें और अपनी ताकत को पहचान सकें। साथ ही बड़े टूर्नामेंट से पहले लय हासिल कर सकें।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN Warm Up Match: ऋषभ पंत ने उतरते ही पैदा किया खौफ, दूसरी टीमों की बढ़ गई टेंशन, ठोकी फिफ्टी
संजू सैमसन से कराई ओपनिंग
इस मैच में रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और जब रोहित ओपनिंग करने आए तो सभी हैरान रह गए। रोहित के साथ ओपनिंग करने आने थे यशस्वी जायसवाल या विराट कोहली। यूं तो जायसवाल प्रोपर ओपनर हैं लेकिन कोहली ने आईपीएल-2024 में बतौर ओपनर जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे लगने लगा है कि वह रोहित के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। लेकिन इन दोनों में से कोई भी रोहित के साथ ओपनिंग करने नहीं आया। रोहित के साथ ओपनिंग करने आए संजू सैमसन।
सैमसन वो बल्लेबाज हैं जो कही भीं बैटिंग कर सकते हैं। लेकिन वह अधिकतर मौकों पर फेल ही रहे है। वार्मअप मैच में भी फेल रहे। संजू एक रन बनाकर आउट हो गए।
पंत की पोजिशन भी बदली
सैमसन को ओपनिंग पर भेजने के अलावा रोहित ने ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर उतारा। पंत ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और शानदार पारी खेली। पंत ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने चार चौके और इतने ही छक्के मारे। पंत यूं तो पांचवें-छठे नंबर पर बल्लेबाज करते हैं लेकिन वार्मअप मैच में वह तीन नंबर पर आए।