IND vs ENG के पहले टेस्ट मैच का उठाना चाहते हैं लुत्फ? शुरू हो गई है टिकट सेल, समझिए कैसे और कहां से कर पाएंगे बुक
भारत और इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अगर आप भी पहले टेस्ट का स्टेडियम में बैठकर लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल पहले टेस्ट की टिकट मिलना शुरू हो गई है। पहले टेस्ट मैच की टिकट आप पेटीएम इनसाइडर ऐप पर जाकर बुक कर पाएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। हर किसी को इस रोमांचक टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार है, जहां भारतीय स्पिनर्स इंग्लिश बल्लेबाजों की परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड टीम भी इस बार दो स्पिनर्स के साथ भारत आ रही है।
सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अगर आप भी पहले टेस्ट का स्टेडियम में बैठकर लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, पहले टेस्ट की टिकट मिलना शुरू हो गई है। आइए आपको बताते हैं कैसे और कहां से आप बुक कर पाएंगे टिकट।
कैसे बुक होगी ऑनलाइन टिकट?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच की टिकट आप पेटीएम इनसाइडर ऐप पर जाकर बुक कर पाएंगे। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जगन मोहन रॉय ने बताया है कि ऑनलाइन टिकट आप www.insider.in पर भी जाकर 18 जनवरी से बुक कर सकेंगे।ऑफलाइन टिकट कैसे मिलेगी?
अब अगर आपका ऑनलाइन पेमेंट में हाथ तंग है, तो आप ऑफलाइन भी भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच की टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए आपको अपनी एक आईडी लेकर जिमखाना ग्राउंड पर जाना होगा। अब जरूरी बात यह है कि ऑफलाइन टिकट के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि इसकी टिकट 22 जनवरी से मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Shoaib Malik ही नहीं, ये क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं तीन बार शादी; लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान का नाम भी शामिल
टिकट के दाम जान लीजिए
नॉर्थ पवेलियन टिकट प्राइस (टेरेस) -200-600 रुपये
साउथ पवेलियन टिकट (टेरेस)- 200-600 रुपयेसाउथ पवेलियन टिकट (ग्राउंड फ्लोर) - 1250-3750 रुपयेसाउथ पवेलियन (फर्स्ट फ्लोर) - 1250- 3750 रुपयेनॉर्थ पवेलियन कॉरपोरेट बॉक्स टिकट- 3,000 से 12,000 रुपयेसाउथ पवेलियन कॉरपोरेट बॉक्स टिकट- 4,000 से 16,000 रुपये