IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकता है इंग्लैंड का यह घातक स्पिनर
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान जैक लीच बाएं घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि इसके बाद भी लीच ने 10 ओवर की गेंदबाजी की थी। बाएं हाथ के स्पिनर ने बुधवार के प्रशिक्षण सत्र के दौरान गेंदबाजी करने से इनकार कर दिया। लीच की संभावित अनुपस्थिति समरसेट के उनके साथी शोएब बशीर के डेब्यू का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड टीम के लिए एक बुरी तो एक अच्छी खबर हैं। पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए मुश्किलें पैदा करने वाले स्पिनर जैक लीच का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। वहीं, युवा स्पिनर शोएब बशीर अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं।
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान जैक लीच बाएं घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि, इसके बाद भी लीच ने 10 ओवर की गेंदबाजी की थी। बाएं हाथ के स्पिनर ने बुधवार के प्रशिक्षण सत्र के दौरान गेंदबाजी करने से इनकार कर दिया। लीच की संभावित अनुपस्थिति समरसेट के उनके साथी शोएब बशीर के डेब्यू का मार्ग प्रशस्त कर सकती है।
शोएब बशीर कर सकेत हैं डेब्यू
लीच की अनुपस्थिति में युवा स्पिनर शोएब बशीर इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। बशीर को लेकर इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली ने बीबीसी स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि 'वह मंझा हुआ खिलाड़ी है।' इसके अवाला उन्होंने लीच के बारे में कहा कि वह वापसी करना जानता है।प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मचा चुके हैं धमाल
वीजा समस्या खत्म होने के बाद शोएब बशीर भारत आ गए हैं। दाएं हाथ के स्पिनर बशीर ने पिछले साल समर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। 6 मैच खेलते हुए बशीर ने 10 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चयन होने पर सभी हैरान रह गए थे। वहीं, टॉम हार्डली के भी चयन ने हैरान कर दिया था। हालांकि, भारत के खिलाफ 62 रन देकर 7 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 28 रन से जीत दिलाकर अपने चयन को सही साबित किया था।
यह भी पढ़ें- 36 महीने में 11 बार हुए चोटिल, KL Rahul और Ravindra Jadeja की इंजरी की पूरी टाइमलाइन; भारत ने झेले तगड़े झटके
विशाखापत्तनम टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू
इंग्लैंड टीम अपने चार मुख्य स्पिनरों ( जैक लीच, हार्डली, अहमद और बशीर) के साथ भारत दौरे पर आया है। अगर बशीर, जैक लीच को रिप्लेस करते हैं तो वह हार्डली और अहमद के साथ बॉलिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढे़ं- SL vs Afg Test: अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका टीम घोषित, तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका