IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ की निकलेगी हवा, भारत करेगा पलटवार; यहां देखिए आंकड़े
विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने इस मैदान पर कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्हें दोनों में जीत मिली है। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने इस मैदान पर टेस्ट खेला था जिसमें विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को 246 रन से जीत मिली थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Record at Visakhapatnam: इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट मैच में 28 रन से मिली हार के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखाापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में 2 फरवरी से खेला जाएगा।
इस मैदान पर भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट शानदार रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के बेमिसाल आंकड़ें देख विरोधी टीम में खलबली मच गई है। आइए एक नजर डालते हैं इन आंकड़ों पर।
IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम में Team India का बेमिसाल रिकॉर्ड देख खौफ में इंग्लैंड का खेमा!
दरअसल, विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां उन्होंने इस मैदान पर कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दोनों में जीत मिली है। साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने इस मैदान पर टेस्ट खेला था, जिसमें विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया को 246 रन से जीत मिली थी। इस मैच में विराट कोहली ने बल्ले से तबाही मचाते हुए पहली पारी में 167 रन औकर दूसरी पारी में 87 रन बनाए थे।यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Pitch: विशाखापट्टनम में रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों की आएगी शामत! आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हाल
आर अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ये मैदान भारत के लिए बेहद ही यादगार है। इसके बाद साल 2019 में इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को भारत ने 203 रन से पटखनी दी थी। मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाया था, जबकि रोहित शर्मा ने पहली पारी में 176 रन बनाए थे। अश्विन ने 7 विकेट दर्ज किए थे।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड इस प्रकार-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरैल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Playing 11: सरफराज या पाटीदार? दूसरे टेस्ट में किसे मिलेगा डेब्यू का चांस; रोहित करेंगे बड़ा बदलाव