IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाज करेंगे वार? राजकोट टेस्ट से पहले जानिए पिच का मिजाज
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को जमकर चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है। गेंद बल्ले से काफी अच्छी तरह से कनेक्ट होती है और इस ग्राउंड पर बैटर्स को हाथ खोलकर बल्लेबाजी करना आसान होता है। गेंदबाजों के लिए राजकोट की पिच पर रनों को रोकना मुश्किल होता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके है। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
अब भारत बनाम इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। राजकोट टेस्ट में जीत हासिल कर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते है राजकोट टेस्ट में बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा मिलेगा
IND vs ENG 3rd Test: कैसी खेलती है राजकोट की पिच? (Rajkot’s Pitch Condition)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 3rd Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को जमकर चौके-छक्के लगाते हुए देखा जाता है। गेंद बल्ले से काफी अच्छी तरह से कनेक्ट होती है और इस ग्राउंड पर बैटर्स को हाथ खोलकर बल्लेबाजी करना आसान होता है। गेंदबाजों के लिए राजकोट की पिच पर रनों को रोकना एक चैलेंज भरा काम होता है।राजकोट के इस मैदान पर अब तक कुल 2 टेस्ट मैच खेले गए है, जिसमें एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में इस मैदान पर एक मैच खेला गया था, जो कि ड्रॉ रहा। वहीं, साल 2018 में वेस्टइंडीज बनाम भारत के बीच खेले गए मैच में भारत ने एक पारी और 272 रन से जीत हासिल की थी।यह भी पढ़ें: Mohammad Nabi ने खत्म किया Shakib Al Hasan का 1739 दिन का राज, बने दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर
राजकोट में भारत का रिकॉर्ड बेमिसाल (India’s Record at Rajkot Stadium)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआज 15 फरवरी से होने वाली है। तीसरा टेस्ट राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर बात करें राजकोट के इस स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैचों में अब तक के हाईएस्ट स्कोर की तो भारत ने साल 2018 में ही सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 2018 में 649/9 रन बनाए थे और इस मैच को एक पारी और 272 रन से जीता था।