Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs ENG: केएल राहुल को नेट्स में हुई दिक्‍कत, धर्मशाला टेस्‍ट में खेलने पर बना सस्‍पेंस, खूंखार खिलाड़ी की वापसी तय

भारत और इंग्‍लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में पांचवां व अंतिम टेस्‍ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज केएल राहुल का पांचवें टेस्‍ट में खेलना मुश्किल है क्‍योंकि उन्‍हें नेट्स पर अभ्‍यास करते समय असहजता महसूस हुई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय है जिन्‍हें चौथे टेस्‍ट में कार्यभार प्रबंधन के लिए आराम दिया गया था।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 28 Feb 2024 02:13 PM (IST)
Hero Image
केएल राहुल की धर्मशाला टेस्‍ट में वापसी मुश्किल

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्‍ट खेला जाएगा। भारतीय बल्‍लेबाज केएल राहुल का पांचवें टेस्‍ट में खेलना मुश्किल है क्‍योंकि उन्‍हें अभ्‍यास करते समय दाएं क्‍वाड्रीशेप्‍स में सूजन महसूस हुई। राहुल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्‍ट में हिस्‍सा लिया था, लेकिन इसके बाद से वो बाहर हैं।

राजकोट टेस्‍ट में राहुल की वापसी की प्रबल संभावना थी, लेकिन बीसीसीआई से अपडेट मिली कि वो 90 प्रतिशत फिट हैं। राहुल अब लंदन गए हैं, जहां वो विशेषज्ञ से राय लेंगे कि चोट कितनी गंभीर हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ऐसे में उन्‍हें धर्मशाला टेस्‍ट में खिलाने का जोखिम उठाना नहीं चाहेगा।

केएल राहुल को आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट होने की जरुरत है, जहां वो लखनऊ सुपरजायंट्स का नेतृत्‍व करेंगे। राहुल के आईपीएल के दौरान मिडिल ऑर्डर में खेलने की उम्‍मीद है, जिससे वो टी20 वर्ल्‍ड कप में चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में इंग्‍लैंड की पहली बार होगी अग्नि परीक्षा, रोहित ब्रिगेड एक बार फिर अंग्रेजों को चटाना चाहेगी धूल

राहुल की वापसी पर कोई जल्‍दबाजी नहीं

आईपीएल सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ''केएल राहुल लंदन में विशेषज्ञ राय लेने के लिए गए हैं। उन्‍हें बल्‍लेबाजी करते समय क्‍वाड्रीशेप्‍स में सूजन महसूस हुई। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वो पूरी तरह फिट हो जाएं क्‍योंकि टीम को उनकी लंबे समय के लिए जरुरत है।''

सूत्र ने आगे कहा, ''राहुल के सामने काफी प्रतिस्‍पर्धा सामने आने वाली है। आईपीएल है और वो टी20 वर्ल्‍ड कप के दावेदारों में भी शामिल हैं। फिर न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आने वाले समय में महत्‍वपूर्ण सीरीज भी है। इसलिए उनकी वापसी की जल्‍दबाजी से बेहतर है कि उन्‍हें ठीक होने के लिए समय दिया जाए।''

रजत पाटीदार को मिलेगा जीवनदान?

राहुल की यह वही चोट है, जिसने पिछले साल लगभग चार महीने उन्‍हें क्रिकेट एक्‍शन से दूर रखा था। आईपीएल के दौरान चोटिल होने के बाद राहुल ने एशिया कप मे वापसी की थी और तुरंत प्रभाव बनाया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर राहुल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया, जहां भारतीय टीम सीरीज ड्रॉ कराने में सफ रही।

बहरहाल, राहुल की गैरमौजूदगी का मतलब है कि रजत पाटीदार की स्‍क्‍वाड में जगह बरकरार रहेगी। मगर देखना दिलचस्‍प होगा कि मध्‍य प्रदेश के बल्‍लेबाज को प्‍लेइंग 11 में जगह मिल पाएगी या नहीं। रजत पाटीदार ने छह पारियों में केवल 63 रन बनाए हैं। ऐसी संभावना है कि धर्मशाला में देवदत्‍त पडिक्‍कल को टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिले।

बुमराह करेंगे वापसी

भरतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की धर्मशाला टेस्‍ट में वापसी तय है, जिन्‍हें रांची टेस्‍ट में आराम दिया गया था। भारतीय टीम ने भले ही इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर ली हो, लेकिन विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से प्रत्‍येक मैच जरूरी है और ऐसे में मेजबान टीम कोई चूक नहीं करना चाहेगी। धर्मशाला की परिस्थितियों में बुमराह काफी कारगर साबित हो सकते हैं।

पता हो कि भारतीय टीम विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। भारत ने पांच मैच जीते, दो गंवाए और एक ड्रॉ खेला। न्‍यूजीलैंड की टीम 75 प्रतिशत के साथ डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर जमी हुई है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए खेलना कोई मजाक नहीं! जिन खिलाड़ियों में है भूख, उन्हें ही मिलेगा मौका, Rohit ने किस पर साधा निशाना?