T20 World Cup में IND vs ENG के बीच हुए इतने रोमांचक मुकाबले, टक्कर का रहा मामला; भारत ने कुटाई भी की और मुंह की भी खाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड का 4 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टक्कर हुई थी। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम का सामना 2 बार की चैंपियन इंग्लैंड से होगा। यह मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड का 4 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं।
भारतीय टीम लेना चाहेगी बदला
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टक्कर हुई थी। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंदा था। इसके बाद फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले इंग्लिश टीम ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सभी मुकाबलों पर नजर डालते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Semi Final के लिए क्यों नहीं है रिजर्व-डे? अगर बारिश से धुला मुकाबला तो जानें 'रोहित ब्रिगेड' का क्या होगा
युवराज सिंह ने लगाए थे 6 छक्के
टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण (2007) के 21वें मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 18 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। गौतम गंभीर (58) और वीरेंद्र सहवाग (68) ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े थे। इसके बाद 19वें ओवर में युवराज सिंह का तूफान देखने को मिला था। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। युवी ने 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 16 गेंदों पर 58 रन बनाए थे। जवाब में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी वाली टीम 200 रन ही बना पाई थी। भारत की ओर से इरफान पठान ने 3 विकेट चटकाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2009
टी20 वर्ल्ड कप 2009 के 20वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से हुआ था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने केविन पीटरसन के 46 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। भारत की ओर से हरभजन सिंह ने 3 विकेट चटकाए थे। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी थी। रोहित शर्मा और सुरेश रैना सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। गौतम गंभीर ने 26, रवींद्र जडेजा ने 35 गेंदों पर 25 और युवराज सिंह ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। महेंद्र सिंह धोनी 20 गेंदों पर 30 और यूसुफ पठान 17 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे थे।हरभजन सिंह का दमदार प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2012 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 90 रन से मात दी थी। पहले बल्लेबाज करते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नाबाद 55 रन, गौतम गंभीर के 45 रन और विराट कोहली के 40 रनों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड टीम हरभजन सिंह की फिरकी में फंसकर 80 रन ही बना सकी थी। भारत ने 90 रन से मुकाबला जीता था। भज्जी ने 4 ओवर में 3 की इकॉनमी से 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।