Move to Jagran APP

IND vs ENG ODI Live Streaming: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें यह मुकाबला

IND vs ENG ODI Live Streaming ओवल वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया के पास लार्ड्स में सीरीज जीतने का मौका है। दूसरे मैच में भी विराट के खेलने पर सस्पेंस है।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2022 08:31 AM (IST)
Hero Image
IND vs ENG ODI Live Streaming: रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया (फोटो क्रेडिट ट्विटर)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ओवल वनडे शानदार तरीके से जीतने के बाद रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो उस मोमेंटम को लार्ड्स में भी जारी रखे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी का जवाब ढूंढने में असफलर रही इंग्लैंड की टीम इस मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी जोकि टीम के लिए आसान बिल्कुल नहीं होगी।

ओवल में इंग्लैंड टीम का शीर्ष क्रम पूरी तरह से फेल रहा था और 4 में से 3 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए थे वहीं भारतीय टीम बल्लेबाजी में भी शानदार रही और बिना किसी विकेट के 111 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। शिखर धवन की बल्लेबाजी पिछले मैच में जरूर धीमी रही थी क्योंकि उन्हें अपनी वापसी को सफल बनाने के लिए जो वक्त चाहिए था वह उन्होंने भरपूर लिया।

ऐसे में रोहित और धवन की जोड़ी से एकबार फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। बीसीसीआइ की सूत्रों की मानें तो दूसरे मैच में भी विराट कोहली की वापसी को लेकर सस्पेंस है ऐसे में श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिल सकता है। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।

कब होगा भारत और इंग्लैंड टीम के बीच दूसरा वनडे?

14 जुलाई, गुरुवार को होगा भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच।

कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड टीम के बीच ये मैच?

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच ये मैच लार्ड्स में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड टीम के बीच ये मैच?

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच ये मैच शाम 5.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और इंग्लैंड टीम के बीच इस मैच का टास?

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच इस मैच का टास शाम 5 बजे होगा।

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच इस मैच को कहां देख सकते हैं?

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखा जा सकता है। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी हर खबर को आप आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पढ़ सकते हैं।