Move to Jagran APP

IND vs ENG 2nd Test Pitch: विशाखापट्टनम में रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों की आएगी शामत! आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हाल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। विशाखापट्टनम में बल्लेबाजों को हाथ खोलते हुए जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते हुए और रनों का अंबार लगाते हुए देखा जाता है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 31 Jan 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: विशाखापट्टनम में बल्लेबाज करेंगे तांडव या गेंदबाजों की होगी चांदी?
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Eng 2nd Test Pitch Report: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम की तरफ से टॉम हार्टली ने कमाल की गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, बल्लेबाजी में ओली पोप का बल्ला जमकर गरजा, जिन्होंने दूसरी पारी में 196 रन की पारी खेली और इस जीत में अहम योगदान दिया।

अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा, जिसमें रोहित ब्रिगेड जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगी।

ये मुकाबला विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों या गेंदबाज किसे फायदा मिलेगा, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज?

IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: विशाखापट्टनम में बल्लेबाज करेंगे तांडव या गेंदबाजों की होगी चांदी?

दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। विशाखापट्टनम में बल्लेबाजों को हाथ खोलते हुए जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते हुए और रनों का अंबार लगाते हुए देखा जाता है। यानी भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रनों का सैलाब जरूर आएगा।

Ind vs Eng 2nd Test: विशाखानपट्टनम में दूसरी बार टेस्ट में भिड़ेंगी भारत-इंग्लैंड की टीमें

वहीं, इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के बल्ले से निकले, जिन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 2019 में 176 रन की तूफानी पारी खेली।

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: शुभमन गिल के समर्थन में उतरे जहीर खान, स्टार बल्लेबाज को लेकर कह दी बड़ी बात

इस मैदान पर भारत ने 502 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम ने आखिरी बार विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 203 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने साल 2016 में खेले गए टेस्ट मैच में 246 रन से जीत दर्ज की थी।

IND vs ENG 2nd Test Weather Report: दूसरे टेस्ट पर मंडरा रहा है बारिश का साया

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 2 फरवरी से होने वाली है, जो कि 6 फरवरी तक चलेगा। इन दिनों विशाखापट्टनम का मौसम फैंस को डरा रहा है। तीसरे दिन के खेल में बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Mother: कोहली के भाई ने मां की खराब सेहत की खबर को बताया फेक, पोस्ट शेयर कर लोगों को बताई सच्चाई