Move to Jagran APP

IND vs ENG 2nd Test Playing 11: सरफराज या पाटीदार? दूसरे टेस्ट में किसे मिलेगा डेब्यू का चांस; रोहित करेंगे बड़ा बदलाव

Ind vs Eng Playing 11 भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। शानदार शुरुआत के बावजूद भी भारतीय टीम के हाथ से पहला टेस्ट फिसल गया। अब दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित तगड़े प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 31 Jan 2024 05:22 PM (IST)
Hero Image
IND vs ENG 2nd Test Playing 11: सरफराज और रजत पाटीदार दोनों ही कर सकते हैं डेब्यू
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Eng Playing 11: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

शानदार शुरुआत के बावजूद भी भारतीय टीम के हाथ से पहला टेस्ट फिसल गया। अब दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा तगड़े प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगे, लेकिन इस मैच की शुरुआत से पहले ही केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की चोट ने हिटमैन की टेंशन बढ़ा दी हैं।

जडेजा और केएल राहुल दोनों ही चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित शर्मा सरफराज खान या रजत पाटीदार को डेब्यू का मौका दे सकते हैं। आइए इस आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते है दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11 पर।

IND vs ENG 2nd Test Playing 11: सरफराज और पाटीदार, दूसर टेस्ट में दोनों कर सकते हैं डेब्यू

दरअसल, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया है, लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz khan) को लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद अभी तक किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला हैं। सरफराज खान को विराट कोहली के अचानक निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में जगह मिली हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Pitch: विशाखापट्टनम में रनों का लगेगा अंबार या गेंदबाजों की आएगी शामत! आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का हाल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं। रजत पाटीदार और सरफराज खान दोनों ही डेब्यू कर सकते हैं।

अगर टीम एक पेसर और तीन स्पिनर के साथ उतरती हैं, तो दोनों ही खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। यानी 7 बल्लेबाज, एक पेसर और तीन स्पिनर के साथ उतर सकती हैं। जडेजा और राहुल की इंजरी के चलते कप्तान रोहित शर्मा इस कॉम्बिनेशनल के साथ उतर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Mother: कोहली के भाई ने मां की खराब सेहत की खबर को बताया फेक, पोस्ट शेयर कर लोगों को बताई सच्चाई

IND vs ENG 2nd Test Predicted Playing 11: भारत की प्लेइंग 11 संभावित

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह।