Video: Sarfaraz Khan ने मार्क वुड की 146KM/H की गेंद पर जड़ा अपर कट, फैंस को याद आए सचिन तेंदुलकर
राजकोट में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से सरफराज खान लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में सरफराज ने अर्धशतक जमाया था। वहीं पांचवें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में भी अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सरफराज खान 60 गेंदों पर 56 रन बनाए। इस दौरान 8 चौके और 1 सिक्स जड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मार्क वुड की 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर अपर कट शॉट खेलकर बाउंड्री हासिल की। सरफराज खान के अपर कट खेलने के अंदाज ने फैंस को सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी।
राजकोट में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से सरफराज खान लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में सरफराज ने अर्धशतक जमाया था। वहीं, पांचवें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में भी अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सरफराज खान 60 गेंदों पर 56 रन बनाए। इस दौरान 8 चौके और 1 सिक्स जड़ा।
मार्क वुड ने की थी 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की बीमर
सरफराज खान की पारी के दौरान एक लम्हा ऐसा आया जब फैंस को सचिन तेंदुलकर की याद आ गई। दरअसल, सरफराज खान ने मार्क वुड की 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बीमर गेंद की। इस पर सरफराज घुटनों पर आते हुए अपर कट शॉट खेलकर बाउंड्री जड़ी। सरफराज का यह शॉट देकर फैंस को सचिन के ट्रेडमार्क शॉट की याद हो आई। तेज गेंदबाजों की बीमर गेंद पर अपर शॉट अक्सर खेला करते थे।Wood's got pace? Sarfaraz has the answer 😎#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSport pic.twitter.com/htRkcp57X1
— JioCinema (@JioCinema) March 8, 2024
यह भी पढ़ें- Gujarat Giants की स्टार खिलाड़ी हरलीन देओल WPL 2024 से हुईं बाहर, सामने आई यह बड़ी वजह