IND vs ENG Semi Final: कॉफी से बनाई पेंटिंग, एक फैन ने भारतीय प्लेयर्स को दिया खास तोहफा; देखें VIDEO
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का अभियान शानदार है। टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। आज यानी 27 जून को भारत का सामना टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होना है। इस मैच से पहले एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक कलाकार ने कॉफी से भारतीय प्लेयर्स की पेंटिंग बनाई है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आज यानी 27 जून को खेला जाना है। इस मैच से पहले न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वडोदरा के एक कलाकार ने भारतीय खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए कॉफी से उनकी पेंटिंग बनाई है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही और फैंस इसको काफी पसंद कर रहे हैं।
T20 WC 2024: वडोदरा में एक कलाकार ने कॉफी से बनाई भारतीय प्लेयर्स की तस्वीर
दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाना है। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें इंग्लैंड से दो साल पुराने मैच में मिली हार का बदला लेने पर होगी। साल 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। ऐसे में आज 2022 के सेमीफाइनल की टीमों के बीच रीमैच होना है।
इस मैच से पहले भारत में फैंस अलग-अलग तरह से दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां प्रयागराज में फैंस भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने को लेकर हवन कर रहे हैं, तो वहीं, मैच से पहले वडोदरा के एक कलाकार ने कॉफी से पेंटिंग बनाकर टीम इंडिया के प्लेयर्स को सपोर्ट किया।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजों की लगा रहा वाट... अब कपिल देव ने इस भारतीय गेंदबाज को अपने से 1000 गुना बेहतर बताया
T20 WC 2024: भारत-इंग्लैंड मैच के लिए नहीं रखा गया कोई रिजर्व-डे
भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के लिए ICC ने कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है। टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए 250 मिनट का एक्सट्रा समय रखा गया है। फाइनल मैच में एक दिन का गैप होने की वजह से इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अगर टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है, तो वह 28 जून को फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।#WATCH गुजरात: टी20 विश्व कप में आज भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले, वडोदरा के एक कलाकार ने भारतीय खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए कॉफी से उनकी पेंटिंग बनाई। pic.twitter.com/fdKKEGA8OU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024