Move to Jagran APP

Ind vs Eng: एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने तोड़ा भारत का सपना, इंग्लैंड का फाइनल में अब पाकिस्तान से मुकाबला

Ind vs Eng 2nd Semi Final T20 World Cup 2022 भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से इस मैच में बेअसर दिखे और एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचने का उसका सपना तोड़ दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 04:45 PM (IST)
Hero Image
एलेक्स हेल्स व जोस बटलर (फोटो- ट्विटर)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स व जोस बटलर की बल्लेबाजी का कोई जवाब भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने नहीं था। भारतीय गेंदबाज बस देखते रहे और वो दोनों रन बनाते रहे और आखिरकार पहले विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया जबकि इस हार के साथ ही भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उसका सफर खत्म हो गया। 

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रन का टारगेट दिया। इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने 170 रन की पहले विकेट के लिए नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को 10 विकेट से हरा दिया। अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। पाकिस्तान व इंग्लैंड की टीम ने एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और अब उनके पास दूसरी बार ये खिताब जीतने का मौका होगा। इंग्लैंड की टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई।

हेल्स व बटलर के अर्धशतक

एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद जोस बटलर ने 37 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं हेल्स ने 47 गेंदों पर 7 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन जबकि जोस बटलर ने 49 गेंदों पर 3 छक्के व 9 चौकों की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर मैच में आसान जीत दर्ज की। भारत की तरफ से कोई गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सका। 

कोहली व हार्दिक के अर्धशतक

केएल राहुल इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 5 रन के स्कोर पर क्रिस वोक्स की गेंद पर अपना कैच विकेट के पीछे जोस बटलर को थमा दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए और जार्डन की गेंद पर कुर्रन के हाथों कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में निराश किया और उन्होंने 10 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए। कोहली ने इस मैच में 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 40 गेंदों पर एक छक्का व 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए।

हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों पर चौका लगता हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं रिषभ पंत ने 4 गेंदों पर 9 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 5 छक्के व 4 चौकों की मदद से 63 रन बनाए और हिट विकेट आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जार्डन ने तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज 

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (विकेटकीपर व कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जार्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।