IND vs ENG: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, हैरी ब्रूक लौटे अचानक स्वदेश
IND vs ENG Test Series इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी हैरी ब्रूक पर्सनल रीजन के चलते वापस स्वदेश लौट गए हैं। रविवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। एक बयान जारी कर कहा कि वह पांचों टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने कहा कि जल्द ही उनका रिप्लेसमेंट घोषित किया जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले ही इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश टीम का स्टार खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने इसकी पुष्टि की है।
दरअसल, इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी हैरी ब्रूक पर्सनल रीजन के चलते वापस स्वदेश लौट गए हैं। रविवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की। एक बयान जारी कर कहा कि वह पांचों टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने कहा कि जल्द ही उनका रिप्लेसमेंट घोषित किया जाएगा।
निजी कारणों के चलते लौटे वापस
ECB ने कहा, ब्रूक निजी कारणों के चलते वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। हम उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करते हैं, ईसीबी और परिवार, मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे गोपनीयता की उनकी इच्छा का सम्मान करें और उनके निजी जीवन में दखल अंदाजी न करें।यह भी पढ़ें- Ranji Trophy Round Up: तेंदुलकर ने जड़ी दूसरी फिफ्टी, तिलक की बैक-टू-बैक सेंचुरी; जगदीशन ने जड़ा दोहरा शतक
इंग्लैंड के लिए लगा चुके हैं चार शतक
हैरी ब्रूक ने 12 टेस्ट मैचों में 62.15 की औसत से 1181 रन बनाए हैं और 4 शतक लगा चुके हैं। आईपीएल 2023 सीजन के दौरान ब्रूक के भारतीय परिस्थितियों में खेला था। साथ ही एक शतक भी जड़ा था। इंग्लैंड टीम को इसका फायदा मिलता, लेकिन अब उनके वापस जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है।भारत टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड
यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन, गावस्कर और सचिन के क्लब में मारी एंट्री