Move to Jagran APP

IND vs ENG Test: शोएब बशीर को मिला वीजा, पहले टेस्ट मैच में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

IND vs ENG Test इससे पहले बुधवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बशीर के बिना भारत की यात्रा करने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने बशीर को वीजा मिलने तक उनके दौरे को स्थगित करने पर भी विचार किया था। हालांकि समस्या को सुलझा लिया गया है। बशीर इस हफ्ते के अंत तक भारत पहुंच आएंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 24 Jan 2024 08:14 PM (IST)
Hero Image
शोएब बशीर को मिला वीजा। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के क्रिकेटर शोएब बशीर को आखिरकार बुधवार, 24 जनवरी को भारत दौरे के लिए वीजा मिल गया। युवा खिलाड़ी इस सप्ताह के अंत में भारत पहुंचेंगे, लेकिन गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अतंरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू होने वाले शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

ECB के एक प्रवक्ता ने कहा, "शोएब बशीर को अब अपना वीजा मिल गया है और वह इस सप्ताह के अंत में भारत में टीम के साथ जुड़ने के लिए यात्रा करेंगे। हमें खुशी है कि स्थिति अब सुलझ गई है।"

बशीर को वीजा न मिलने से प्रबंधन था निराश

इससे पहले बुधवार को, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बशीर के बिना भारत की यात्रा करने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने बशीर को वीजा मिलने तक उनके दौरे को स्थगित करने पर भी विचार किया।

यह भी पढ़ें- BBL Finals: IPL में Gujarat Titans के 10 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी ने किया धमाका, घातक गेंदबाजी कर अपनी टीम को बनाया BBL चैंपियन

बेन स्टोक्स ने जताई थी नराजगी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था, जब मुझे पहली बार अबू धाबी में यह खबर मिली तो मैंने कहा कि जब तक बैश को वीजा नहीं मिल जाता, हमें उड़ान नहीं भरनी चाहिए। मैं काफी निराश हूं कि बैश को इससे गुजरना पड़ा।

इन्हें भी हुई वीजा की समस्या

हाल ही में इसी तरह की एक अन्य घटना में, अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई उस्मान ख्वाजा को भी इसी वीजा समस्या का सामना करना पड़ा और वे 2023 सीरीज के दौरान भारत देर से पहुंचे थे। अंग्रेजी क्रिकेटर मोइन अली और साकिब महमूद को भी भारत की यात्रा के लिए विलंबित वीजा समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ी पहले टेस्ट मैच का खेल? जानें कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम